जोधपुर
नर्सिंग ऑफिसर के पद पर श्री पंकज पालीवाल का चयन
sajay Paliwalजोधपुर। पालीवाल समाज को गौराविन्त करने वाले जालोड़ तहसील लोहावट जोधपुर निवासी श्री पंकज माणकलाल जी पालीवाल (धामट) एक बार फिर समाज के गौरव बन कर उभरे। कक्षा 12 वीं तक फलोदी से करने के बाद 4 साल का बी.एससी. नर्सिंग का कोर्स जोधपुर में करने के साथ ही हॉस्पिटल प्रेक्टिस भी सतत् जारी रखी। श्री पंकज पालीवाल फिलहाल श्री राम हॉस्पिटल ओटी स्टाफ मंे कार्यरत है। 2016 में उत्तीर्ण करने के बाद जेआईएनसी कोचिंग से कोचिंग जारी रखी और लगातार एम्स के एग्जाम दिए जैसे कि एम्स जोधपुर एम्स दिल्ली आदि। श्री पंकज पालीवाल ने अपनी उपलब्धि पर माता-पिता ओर गुरूजनों के आशीवाद फलरूवरूप एम्स रायबरेली, उत्तर प्रदेश में नसिंग आॅफिसर के पद पर चयन हुआ।
श्री पंकज पालीवाल की इस उपलब्धि पर पालीवाल समाज कोरणावटी, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज गुजरात, ओर संजय पालीवाल (चैराई), एसएन पालीवाल, अशोक पालीवाल, राम पालीवाल, मुकेश पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, डीसी पालीवाल, गणपत पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, राजु मोखेरी, पारस पालीवाल आदि ने बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल (चैराई)✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*