जोधपुर

श्री ओमप्रकाश पालीवाल भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोनित

Sanjay Paliwal
श्री ओमप्रकाश पालीवाल भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोनित
श्री ओमप्रकाश पालीवाल भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोनित

फलोदी। पालीवाल समाज के युवा सक्रिय समाजसेवी श्री ओमप्रकाश आत्मज श्री ठाकुरदास जी पालीवाल (बुणिया) मास्टर मंडला खुर्द को भाजपा युवा मोर्चा कोलु (लोहावट-जोधपुर) मंडल अध्यक्ष मनोनित होने पर श्री ओेमप्रकाश पालीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सर्वश्री खेलमंत्रीं गजेन्द्रसिंहं खीमंसर, भाजपा फलोदी जिलाध्यक्ष रेवतंसिहं राजपुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष माधुसिहं दैवड़ा, भाजपा युवा नेता धन्यंजय सिहं खीमंसर, लोहावट विधानसभा प्रभारी रमेश पालीवाल, मडंल अध्यक्ष कोलु पाबु, कैलाश कड़वासरा, मडंल प्रभारी हरि माडपुरा के बारे में कहा कि मुझे जो दायित्व पार्टी की तरफ से दिया गया है वो एक छोटे कार्यकर्ता को सम्मानित करने ओर मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आप सभी आदरणीयजनों का आभार एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद दिया।

श्री ओमप्रकाश पालीवाल को बधाई

श्री ओमप्रकाश पालीवाल भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोनित होने के पहले देचु महामंत्री, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, पालीवाल ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न पदों पर रहकर जनता से जूडे हुए विभिन्न मुद्वों पर त्वरित समस्याओं को हल करने के नाम से जाने जाते है। आपके मनोनित होने पर सर्वश्री  ओेमप्रकाश पानसारी, जीडी पंडित पालीवाल, जीतु पालीवाली,दामोदार पंवार, विजय सहारण, सोहन माली, राजेश जौहर, मनोज सुतार, जगदीश पालीवाल, परवेश कुमार पालीवाल, गुजरात पालीवाल समाज से जिग्नेश पालीवाल, पालीवाल समाज कोणवटी चैराई से पालीवाल वाणी संवाददाता संजय पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, मुकेश पालीवाल, मनोहर साहु, श्रीकांत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, ललित पालीवाल, एचडी पालीवाल, महेन्द्र पालीवाल, प्रेम पालीवाल (किंग), जसराजब बेनीवाल, जेपी पालीवाल, मदन पालीवाल, आरबाद पालीवाल, सीताराम साहु, प्रेम पंवार, टिकाराम मेघवाल, ललीत पालीवाल, पप्पु जानी सहित पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिेक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
नोट:- आप श्री ओम पालीवाल (मडंला), को मो. 09571141937 पर अपनी शुभकामनाएं दे सकते है। ताकि पालीवाल समाज का नाम गौरान्वित करने पर सभी खुशी जाहिर कर सकते है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल                                                                           आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News