जोधपुर

पालीवाल एकता रक्तदान सेवा का विशाल शिविर आज

Sanjay Paliwal
पालीवाल एकता रक्तदान सेवा का विशाल शिविर आज
पालीवाल एकता रक्तदान सेवा का विशाल शिविर आज

जोधपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज जोधपुर के जागरूक समाजसेवी श्री अशोक पालीवाल, श्री गणपत पालीवाल एमडीएम ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे भारत में सर्वविदित है कि आये दिन हमारे समाज के लोगो को खून की आवश्यकतां होने की वजह से ’समय पररक्त की व्यवस्था नही हो पाती है। जिससे रक्त की आवश्यकता है उसके परिजनों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते आज रविवार ’21 मई को विशाल रक्तदान शिविर’ का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। पालीवाल एकता रक्तदान सेवा के इस यज्ञ में अपने ’रक्त’ की कुछ बुंद की आहुति देने जरूर पहुंचें। आप सभी मेरे युवा साथियो से अपील करता हुं कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा पधार कर रक्तदान-महादान एक बार अवश्य करें। रक्त का दान करने से अपना एक ओर जहां स्वस्थ रहता है वही जरूरतमंद परिजनों को मिलेना वाला रक्त के बदले जो दुआ मिलती है वो हमारे परिवार के बहुत काम आती है। पालीवाल समाज में अपना अमुल्य योगदान देकर मानवता के नाते ये हम सब का कर्तव्य है अपने मित्रों, परिचितों को अवश्य प्रेरित एवं आमंत्रित करें।

दिनांक :- रविवार 21 मई 2017
स्थान :- पालीवाल न्याति नोरा रातानाड़ा, जोधपुर, राजस्थान
समय :- सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक
सम्पर्क :- अशोक पालीवाल 09252371940, गणपत पालीवाल (MDM) 09950764415
नोट :- आपका जरा सा वक्त ओर एक युनिट रक्त तीन जिंदगीयां को बचा सकता है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो.संजय पालीवाल
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News