जयपुर

राजस्थान में 152 नए संक्रमित मामले समाने आए : अभी तक 161 की मौत

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
राजस्थान में 152 नए संक्रमित मामले समाने आए : अभी तक 161 की मौत
राजस्थान में 152 नए संक्रमित मामले समाने आए : अभी तक 161 की मौत

जयपुर। राजस्थान में रविवार दोपहर तक 152 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6894 हो गई है। चित्तौड़गढ़ जिले में एक मरीज की मौत बीते 12 घंटों में हुई है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 161 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 19 अजमेर, 6 बाड़मेर, 3 बीकानेर, 1 दौसा, 4 डूंगरपुर 18 जयपुर, 1 झुंझुनू, 1 जोधपुर, 1 कोटा और 4 मामले नागौर से आए हैं। राजस्थान में 152 नए कोरोना पॉजिटिव मामले के साथ ही कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 304, अलवर से 45, बांसवाड़ा से 85, बारां से 5, बाड़मेर से 82, भरतपुर से 135, भीलवाड़ा से 112, बीकानेर से 78, चितौड़गढ़ से 170, चूरू से 68, दौसा से 42, धौलपुर से 41, डूंगरपुर से 318, श्रीगंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 14, जयपुर से 1761, जैसलमेर से 65, जालौर से 149, झालावाड़ से 59, झुंझुनू से 86, जोधपुर से 1216, करौली से 10, कोटा से 374, नागौर से 301, पाली से 287, प्रतापगढ़ से 12, राजसमंद से 112, सवाई माधोपुर से 17, सीकर से 82, सिरोही से 103, टोंक से 159 और उदयपुर से 477 मामले अब तक देखने को मिले हैं। वहीं बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 10 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में अब तक 3,03,935 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिसमें 2,92,384 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 4,751 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रदेश में अब तक 3,804 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 3373 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब तक प्रदेश में 161 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। अभी तक प्रदेश में 2,829 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है, जिसमें 1505 प्रवासी शामिल है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News