निवेश
Share Market : 257 रुपये का शेयर हुआ ₹972 का एक ही साल में 1 लाख के बना दिए 4 लाख!
Paliwalwani
हम बात कर रहे है जेबीएम ऑटो लिमिटेड के बारे में।अगर किसी ने आज से एक साल पहले इस स्टॉक में केवल 1 लाख रूपये निवेश किये होते तो आज उसके 3.78 लाख बन गये होते। वैसे ही अगर किसी ने आज से एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 5 लाख रुपये निवेश किये होते तो आज 18.9 लाख रुपये बन गये होते।
बतादे के जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयर ने केवल एक साल में अपने निवेशकों को 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।इस हप्ते की शुरुआत में भले ही बाजार कमजोर रहा लेकिन यह स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 9 प्रतिशत बढ़कर 972.4 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस साल की शुरुआत से अब तक इसका शेयर करीब 230 फीसदी उछल चुका है।
शेयर में निवेश का मतलब कंपनी के कारोबार में निवेश करना है। शेयर बाजार में हमेशा समय तक निवेश करने की सलाह दी जाती है। ‘धैर्य का फल मीठा होता है’ यहाँ कहावत बहुत लागू होती है। एक अच्छा स्टॉक में लंबे समय तक निवेश करने से आपको कई गुना अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं। भारत रसायन शेयर इस बात का उमदा उदाहरण हैं कि लंबे समय तक निवेश करके कितना कमाया जा सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा हुआ है। अगर आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते है तो अपनी सुजबुझ या किसी जानकर की सलाह लेकर शेयर बाजार में निवेश करे अन्यथा आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।