इंदौर
सियागंज में व्यापारी को धमकाने वाला शातिर बदमाश इमरान गिरफ्तार
Paliwalwaniइंदौर : शहर में लूट, चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी गम्भीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए, श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री मनीष कपूरिया द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन- 03 इन्दौर श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 03 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री वी पी शर्मा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा सियांगज में व्यापारी को पिस्टल से धमकाने वाले आरोपी को पिस्टल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर दिनांक 16/11/2022 को फरियादी करन पिता प्रकाश पंजाबी ने थाने पर रिपोर्ट किया किया था कि दिनांक 16/11/2022 के रात्रि 10.10 बजे मैं व मेरे पिता जी प्रकाश सियागंज में अपनी विहाना ड्रायफ्रूट दुकान को मंगल करके घर जाने के लिए शटर बन्द कर दुकान के बाहर एक्टिवा के पास आये, उसी समय एक व्यक्ति मुझे व मेरे पिता को पिस्टल दिखाते हूये भय मे डालकर बोला कि तुम्हारे पास मे बैग मे जो भी नगद रूपये है और बैकों के एटीएम कार्ड है मुझे नगद रूपये और एटीएम कार्ड के सही पिन बताकर तुरन्त मुझे दो नहीं तो मै तुम दोनो को आज मौत के घात उतार दूंगा दिया, तभी मैने और मेरे पिता ने चिल्ला चोट बचाव हेतु किया तो बदमाश भाग गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अप. धारा 386 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सेजवार द्वारा टीम का गठन कर उन्हें आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।
टीम के उनि. रमेश मोनिया व हमराह बल को ईलाका भ्रमण करते हुए आज दिनांक 19/11/2022 को मुखबिर द्वारा बताया कि घटना दिनांक 16/11/2022 की रात्रि सियागंज क्षेत्र में दो व्यापारियों को पिस्टल से धमकाया था, वह बदमाश नाले के किनारे महेश जोशी नगर के पास खडा है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे जहां पुलिस को देख कर बताये हुलिया का व्यक्ति ने भागने का प्रयास किये जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा।
जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम इमरान पिता इरशाद शेख उम्र 20 साल निवासी डायमण्ड पल्स ईंट का भट्टा चन्दन नगर इन्दौर का होना बताया। आरोपी इमरान से सदर अपराध के सम्बन्ध में हिकमत हमली से पूछताछ करने पर उक्त अपराध करना स्वीकार किया और इमरान द्वारा बताया कि दिनांक 16/11/2022 को की रात में मैनें पिस्टल जैसी हू-ब-हू दिखने वाली लाइटर वाली पिस्टल दिखाकर सियागंज क्षेत्र में दो व्यापारियों को भय में डालकर उनके पास से बैग में रखे पैसों की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। प्रकरण के आरोपी इमरान को विधिपूर्वक गिरफ्तारी किया गया हैं। आरोपी से पूछताछ और विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली निरीक्षक सुनील सेजवार व उनकी टीम के उनि. रमेश मोनिया, उनि. अनुराधा लोधी, सउनि. राजेन्द्र शुक्ला, प्रआर. 3143 राहुल भदौरिया, प्रआर.995 राजेन्द्र शुक्ला, आर. 1539 राहुल पटेल, आरक्षक 1198 अजीतसिंह की सराहनीय भूमिका रही।