इंदौर

श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के नेतृत्व में इंदौर से श्री चारभुजानाथ जी की पदयात्रा प्रारंभ हुई

sunil paliwal-Anil paliwal
श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के नेतृत्व में इंदौर से श्री चारभुजानाथ जी की पदयात्रा प्रारंभ हुई
श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के नेतृत्व में इंदौर से श्री चारभुजानाथ जी की पदयात्रा प्रारंभ हुई

इंदौर : श्री चारभुजानाथ भक्तमंडल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के नेतृत्व में 150 पैदल यात्रियों का जत्था दिनांक 20 अगस्त 2022 शनिवार को प्रात : ब्रह्म मुहूर्त में आराध्य देव श्री चारभुजा नाथ जी की भक्ति और पूजा अर्चना के साथ इंदौर से श्री चारभुजानाथ (गढ़बोर) राजस्थान के लिए पैदल यात्री 550 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा पर निकले, इस दौरान पैदल यात्रियों में धार्मिक, जुनून देखने लायक था. हर कोई श्री चारभुजा जी के जयकारों की मस्ती में रंगा हुआ नजर आया.        

श्री चारभुजा नाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु के सर्व तपन व्यास, ज्ञानेन्द्र आंजना, राजेश बागोरा एवं पालीवाल समाज के उत्सव मंत्री पुरुषोत्तम बागोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार श्री चारभुजानाथ जी की पैदल यात्रा में श्रद्वालुजन अपनी इच्छा शक्ति से शामिल होकर प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के दरबार में कठिन पैदल यात्रा में शामिल होकर हाजिरी लगाते हैं, इस बार यात्रा में 150 पैदल यात्री शिमल हुए. श्री चारभुजानाथ भक्तमंडल एवं पालीवाल बंधु के तत्वाधान में लगातार 35 वीं पैदल यात्रा इंदौर से दिनांक 20 अगस्त 2022 शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त में श्री चारभुजानाथ मंदिर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी ंइदौर से आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी के जयघोष के साथ प्रभु आराधना करते हुए इंदौर से रवाना हुई. यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व ब्रह्मलीन श्री शंभु व्यास (महाराज) को याद किया गया.

इस मौके पर सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष भुरालाल व्यास, मंत्री विजयशंकर जोशी, कोषाध्यक्ष शिवलाल पालीवाल एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यो में सर्वश्री मुकेश बागोरा, शिवलाल पुरोहित, राहुल पुरोहित, प्रमोद दवे, जमनालाल व्यास, कृष्णकांत जोशी सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित एवं युवा पत्रकार श्री ओम व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News