इंदौर
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान से ही आज हम खुली हवा में सांसे ले रहे हैं : पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. राष्ट्र की आराधना में अपने आप को समर्पित करने वाले लोग भारत माता की रक्षा करने के लिये अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान अविस्मरणीय है, जिसकी बदोलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। दु:खो, अभावों और पीढ़ाओं में अपनी जिन्दगी बिताने वाले देशभक्त आजाद ही है।
कुछ लोग एक बार मुक्ति को प्राप्त कर खो जाते हैं। चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, रामप्रसाद बिसमिल, असफाक उल्लाखां जैसी विभुति कहलाते हैं। चन्द्रशेखर आजाद भारत माता के लिए अंग्रेजो से सुजलाम सुफलाम की भावना से आजादी की लड़ाई लड़ी।
दुर्गा भाभीजी प्रेरणा दायक बलिदानी को नमन है। प्रेरणा शहीदो से हम नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई सांत हो जाएगी। वीरो की हम पूजा नहीं करेंगे तो वीरता सचमुच बांझ हो जाएगी। उक्त विचार श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्य अतिथि बतौरी पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने जोशभरे अंदाज में कहे।
आगे जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि प्रारंभ में अतिथियों द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नरेन्द्र सूर्यवंशी, प्रितेश राज, दिनेश मेहता एवं विद्यार्थी शामिल हुए।