इंदौर

थाईलैण्ड की सैक्स वर्कर टूरिस्ट विजा की आड में दा मीरा स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

Sunil Paliwal...✍
थाईलैण्ड की सैक्स वर्कर टूरिस्ट विजा की आड में दा मीरा स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
थाईलैण्ड की सैक्स वर्कर टूरिस्ट विजा की आड में दा मीरा स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

? क्राईम ब्रांच की टीम ने पकडा थाई सेक्स रैकेट
? वैश्यावृत्ति के धंधे के तार भारत के अलावा अन्य कई देशों से जुडे होने की आशंका
? मीरा स्पा सेंटर की आड मे चल रहा था देह व्यापार-तीन युवती सात युवक सहित कुल 10 आरोपी क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त में
? लसुडिया थाना क्षेत्र में राहूल लड्डा पिता अशोक लड्डा उम्र-38 साल निवासी-9600 बलावली चांदा के द्वारा दिये गये किराये के मकान में दा मीरा स्पा सेंटर की आड में चल रहा था देह व्यापार
? मोबाईल पर लडकियों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहकों को बुलाया जाता था दा मीरा स्पा सेंटर पर

इंदौर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा इंदौर शहर में स्पा सेंटर की आड में हो रहे देह व्यापार करने वाले संचालको को पकडने तथा उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। क्राईम ब्रांच ने उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको समस्त देह व्यापार करने तथा कराने वालो की धरपकड करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। क्राईम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की थाना लसुडिया क्षेत्र मे शोभा पति अशोक लड्डा उम्र-67 साल निवासी-9600 तलावली चांदा व 217/2 मीनाक्षी फार्म इंदौर के द्वारा दिये गये किराये के मकान मीरा उर्फ चंचल यादव को में संचालित दा मीरा स्पा सेंटर मंे अवैध रुप से देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने से तस्दीक हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा लसुडिया पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दा मीरा स्पा सेंटर पर दबिश दी गई तो वहाँ पर अवैध रुप से देह व्यापार चलता पाया गया वहाँ पर मौजूद महिलाओं से नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम (1) Mrs.-VARAPORN CHOMPHOWNO CITIZEN-THAILAND (2) MISS-WALALUCK SUERCAMJAN CITIZEN-THAILAND (3) Mrs-CHANIDA YUPARPIN CITIZEN-THAILAND का होना बताया वहां मौजूद ग्राहकों से नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम (1) गजेन्द्र सिहं पिता उपेन्द्र सिहं राजपूत उम्र-40 साल निवासी-208 फ्लैट नं.राँयल अमर ग्रींस इंदौर (2) अभिषेक पिता प्रभूदयाल यादव उम्र-38 निवासी-सी-110 बालाजी हाईट्स महालक्ष्मी नगर इंदौर (3) संजय पिता मोहनलाल गाँधी उम्र-52 साल निवासी-14 कैलाश पार्क इंदौर (4) सन्नी पिता जुगलकिशोर सुनेरे उम्र-19 साल निवासी-रविदास नगर इंदौर (5) निर्भय पिता स्व.प्रकाशचंद् जैन उम्र-46 साल निवासी-ड्रीम सिटी फ्लैट नं.-501(6) नरेन्द्र पिता मोहन कानूनगो उम्र-25 साल निवासी-5/1 ड्रीम सिटी इंदौर, मध्यप्रदेश का होना बताया। आरोपीगण का कृत्य अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत पाया जाने से आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगण के कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएं, आरोपिगणो से कुल नगदी 32000 रूपएं- रुपये व बडी मात्रा थाईलेंड, मलेशिया, यू.ए.ई.कुवैत, अमेंरिका, वियतनाम, कंबोडिया, ओमान, नेपाल, लिबान की विदेशी करेंसी, थाई मिश वालालक का पासपोर्ट क्र. एए 8624209, यूपार्पिन पति चानिदा का पासपोर्ट न. एबी 3381457, वारापोर्न का पाशपोर्ट न. एबी 1365628 व 10 मोबाईल फोन जप्त किये गये। आरोपी महिलाओं के व्दारा भारत में भ्रमण हेतु एक वर्ष का टूरिस्ट वीजा बनवाया गया। जिसमें किसी भी प्रकार के रोजगार करने की अनूमति नही है, जिसकी आड में ये तीनो महिलाए भारतीय ऐंजेटो के साथ मिलकर जिस्म फोरसी का धंधा कर रही है। उक्त महिलाए पूना में जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी जो करीब दो,तीन महिने से इंदौर शहर में दा मीरा स्पा सेंटर में जिस्म फरोशी का धंधा कर रही थी।

? क्राईम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

क्राईम ब्राँच एवं थाना लसुडिया की टीम को एक बडा सेक्स रैकेट का खुलासा करने मे सफलता हासिल हुई। आरोपीगण से अन्य दलालों के संबंध में पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार खुलासा हो पायेगा कि उक्त विदेशी लडकीयाँ कितनी संख्या में जिस्म फरोसी के धंधे के लिये भारत लाई गई थी तथा उनको भारत लाकर इस तरह के स्पा सेंटरों से जोडने वाले कौन-कौन लोग थे, साथ ही उनसे मिली विदेशी मुद्रा के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जावेगी कि यह विदेशी मुद्रा उनको किस प्रकार से प्राप्त हुई तथा यह वैश्यावृत्ति का नेटवर्क भारत के अलावा किन-किन और देशों मे फैला हुआ है।       (अनिल भंड़ारी की कलम से...✍)
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News