इंदौर
ताल से ताल मिला कार्यक्रम संपन्न
Paliwalwani
इंदौर : शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, इंदौर के द्वारा ताल से ताल मिला कार्यक्रम के अन्तर्गत गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जाल सभागृह पर हुआ, जिसमे प्रतिभागियों की बेमिसाल प्रस्तुतियों ने गजब का समाँ बांधा।
संस्था के अध्यक्ष प्रकाश लखोटिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि कुल 60 प्रतिभागियों ने संयोजक शशांक माहेश्वरी, निशित बियानी, गुंजन चांडक को रजिस्ट्रेशन करवाया और प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरचंदजी सोनी, विशेष अतिथि श्री शैलेषजी सोडानी एवं श्री रामकिशोरजी राठी के कर कमलों से सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किये गए।
संचालन संस्था की सांस्कृतिक सचिव वंदना बिहानी ने किया और अतिथियों का स्वागत अरविंद करनाणी, मनोज राठी, पूजा बागला, उज्ज्वल चांडक एवं विकास मूंदड़ा ने किया। इस अवसर पर समाज के हरीश जाजू, अर्पित मालपानी, प्रतीक गट्टानी, ओमप्रकाश पसारी, कृष्णवल्लभ मुछाल, राजेश भट्टड़, मनोज भूतड़ा, अभिषेक लाठी, सुमित तापड़िया, राहुल दाढ़, भरत डागा, मोहित बाहेती, अर्पित दम्माणी, संदीप मूंदड़ा, विष्णु तापड़िया, नीरज जाखेटिया आदि सभी समाजजनों ने आयोजनकर्ताओ को बधाई देते हुए कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आभार संस्था के संगठन मंत्री मधुरम् राठी ने माना।