इंदौर

आज इंदौर में श्री अमरसिंह राठौड़ का खेल मंचन : आमंत्रण सपरिवार पधारो सा...

sunil paliwal-Anil paliwal
आज इंदौर में श्री अमरसिंह राठौड़ का खेल मंचन : आमंत्रण सपरिवार पधारो सा...
आज इंदौर में श्री अमरसिंह राठौड़ का खेल मंचन : आमंत्रण सपरिवार पधारो सा...

ब्रह्मलीन समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी की स्मृति में आज श्री अमरसिंह राठौड़ खेल का मंचन 

इंदौर : हमारी विलुप्त होती भारतीय संस्कृति एवं धरोहर की गौरव गाथा श्री अमर सिंह राठौर खेल मंचन की परंपरा को पुनर्जीवित रखने का एक अनूठा प्रयास मेवाड़ी कलाकारों को जोड़कर पुन : इंदौर में विस्थापित करने का भार उठाया हैं. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी में कई योद्वा कलाकार अपने नाट्यमंच से परचम का झंड़ा बुलंद कर चुके हैं. एक ऐसे ही बिरले कलाकार ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल पिता भेरुलालजी जोशी (लालावत-बिजनोल) की दिनांक 7 जून 2022 को छटी पावन पूण्य स्मरण तिथि के अवसर पर पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री योगेश भंवरलाल जोशी के तत्वाधान में आज दिनांक 2 जून 2022 को रात्रि 7 : 00 बजे से श्री अमरसिंह राठौड़ खेल का मंचन पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की धर्मशाला (श्री चारभुजानाथ मंदिर) इंदौर पर आयोजित होगा. जिसमें इंदौर के कलाकार के अलावा राजस्थान के कलाकार अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर हमारी संस्कृति के अनुरूप मेवाड़ी कलाकारों द्वारा मंचन से अपनी शानदार प्रस्तृति पेश कर हम सबकों मेंवाड़ की ताजा याद स्मरण करायेगें. हमारी संस्कृति हमारी राजस्थानी गौरवशाली परम्परा के अनुरूप मेवाड़ी कलाकारों द्वारा आज मंचन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं.

आमंत्रण पधारो सा...   

समाज के लिए विशिष्ट अवसर है आप सभी समाज जन आवश्यक रूप से पधारें और अपने राजस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास और संस्कृति को पहचाने आनंद ले जय राजस्थान जय मेवाड़. आप सभी समाज बंधु सपरिवार आवश्यक रूप से पधारकर आयोजन को सफल बनाने में कलाकारों को प्रोत्साहित करें.   

निवेदक : श्री पालीवाल बजरंग मंडल इंदौर, मध्यप्रदेश

आवश्यक सूचना : वरिष्ठ बुजुर्ग व मातृशक्तियों के लिए बैठने की अलग सूचारू रूप से व्यवस्था की गई हैं. प्रथम बार श्री चारभुजा नाथ मंदिर स्थित परिसर में 12 बाय 18 फीट की एलईडी के विशाल स्क्रीन पर भी इस कार्यक्रम आयोजन का शानदार प्रसारण कवरेज देखने की सुविधा मिलेगी. 

 कार्यक्रम : आज दिनांक 2 जून 2022, गुरुवार

 समय : रात्रि 7 : 00 बजे से

● आयोजल स्थल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, 42 जूना तुकोगंज, महाराणा प्रताप मार्ग, चारभुजा मंदिर परिसर, इंदौर (म.प्र.)

 आयोजक : श्री पालीवाल बजरंग मंडल, श्री रामायण मंडल, श्री चारभुजा नाथ भक्त मंडल, पालीवाल बंधु, मां सेवा शक्ति मंडल

 निवेदक :  योगेश भंवरलालजी जोशी (बबलू) एवं लालावत परिवार, बिजनोल एवं सीमा समृद्धि ग्रुप, इंदौर

  संपर्क सूत्र : 102 शिव शक्ति नगर, कनाडिया रोड, इंदौर मोबाईल संवाद 9630144788

अमरसिंह राठौड़ का खेल

अमरसिंह राठौड़ का खेल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News