इंदौर

श्री सांवरिया रामायण मंडल आज करेगी सुंदरकांड पाठ

sunil paliwal-Anil Bagora
श्री सांवरिया रामायण मंडल आज करेगी सुंदरकांड पाठ
श्री सांवरिया रामायण मंडल आज करेगी सुंदरकांड पाठ

इंदौर :

श्री सांवरिया रामायण मंडल पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर द्वारा आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री बद्रीलाल हीरालाल जी पुरोहित के द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं. 

श्री सांवरिया रामायण मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश भोलीराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि भगवान श्री राम जी अपने स्वर्ण महल में आसीन होने के शुभ प्रसंग पर आप सभी सहपाठियों एवं स्नेहीजनों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि श्री सांवरिया रामायण मंडल पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के माध्यम से लगातार सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा हैं, इसी क्रम में संरक्षक श्री बद्रीलाल पिता हीरालाल जी पुरोहित के माध्यम से विशाल सुंदरकांड पाठ एवं रामनाम का जप आज दिनांक 22 जनवरी 2024 सोमवार को शाम 6 : 00 बजे सिद्विदात्री माताजी मंदिर शहीद हेमू कॉलोनी नगर, बगीचा इंदौर पर आयोजित किया जा रहा हैं. इस आयोजन में आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं. 

पाठ के स्थान की विस्तृत जानकारी के लिए सांवरिया मंडल के कर्णधार श्री विकास पुरोहित से आप मोबाईल संवाद नंबर 9200000821 पर संपर्क कर सकते हैं. 

!! आप सभी स्नेहीजन सादर आमंत्रित !!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News