इंदौर

इंदौर में श्री गोदा रंगनाथ कल्याण उत्सव का आयोजन 11 जनवरी को होगा

paliwalwani
इंदौर में श्री गोदा रंगनाथ कल्याण उत्सव का आयोजन 11 जनवरी को होगा
इंदौर में श्री गोदा रंगनाथ कल्याण उत्सव का आयोजन 11 जनवरी को होगा

इंदौर : माहेश्वरी सखी संगठन एवं माहेश्वरी युवा संगठन संयोगितागंज द्वारा श्री माहेश्वरी समाज संयोगितागंज, श्री महेश सार्वजनिक ट्रस्ट एवं महिला संगठन संयोगितागंज के मार्गदर्शन में श्री गोदा रंगनाथ कल्याण उत्सव 11 जनवरी 2024 का आयोजन में परम आदरणीय गुरुदेव युवराज स्वामी जी डॉ.माधव प्रपन्नाचार्य जी, रामानुजकोट-उज्जैन, के सानिध्य में पावन मास धनुर्मास में श्री गोदा रंगनाथ कल्याण उत्सव का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2024, गुरुवार कार्यक्रम स्थल माहेश्वरी भवन, नवलखा इंदौर, मध्य प्रदेश में समय : दोपहर 2 : 00 बजे से आयोजित होगा. 

कार्यक्रम समन्वयक नितिन लाहोटी एवं नेहा वि.असावा कार्यक्रम संयोजक विपिन असावा एवं हेमा लखोटिया, आयोजक संस्था सखी संगठन संयोगितागंज, युवा संगठन, संयोगितागंज इंदौर, अध्यक्ष भावना लाहोटी, भरत डागा, सचिव वंदना तापड़िया, श्याम बाहेती ने समाजजनों से विशेष आग्रह किया है कि आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग के साथ-साथ सपरिवार उत्सव में पधार कर पुण्य लाभ लेने का अवसर अवश्य लीजिए. उक्त जानकारी कार्यक्रम समन्वयक नितिन लाहोटी एवं नेहा वि.असावा कार्यक्रम संयोजक विपिन असावा एवं हेमा लखोटिया ने पालीवाल वाणी को दी.

दुल्हा बने रंगनाथ 

दुल्हनिया गोदा प्यारी है,

किए हैं सोलह सिंगार,

सज गई गोदा रानी है। 

बज रहे झांज नगाड़े और 

शहनाई न्यारी है,

हम सब करेंगे कन्यादान, 

शादी के बंधन की तैयारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News