इंदौर

सर्व ब्राह्मण समाज कार्यक्रम : मैं सभी ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर उनका आशीर्वाद लूंगा : विधायक गोलु शुक्ला

sunil paliwal-Anil Bagora
सर्व ब्राह्मण समाज कार्यक्रम : मैं सभी ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर उनका आशीर्वाद लूंगा : विधायक गोलु शुक्ला
सर्व ब्राह्मण समाज कार्यक्रम : मैं सभी ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर उनका आशीर्वाद लूंगा : विधायक गोलु शुक्ला

ब्राह्मण समाज ने बांटी 241 जरूरतमंद बच्चों को स्कालरशिप

इंदौर :

ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में जब विधायक गोलू शुक्ला को सम्मानित किया जाने लगा तो वे मंच पर ही नीचे बैठ गए और अतिथियों से कहा कि आप सब हमारे पूजनीय और आदरणीय हो, इसलिए आपके साथ बराबरी में बैठकर सम्मान नहीं करवाऊंगा. मैं सभी ब्राह्मणों के चरणों में बैठकर उनका आशीर्वाद लूंगा.

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया था तथा जरूरतमंत्र समाज के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप बांटी जाना थी. कार्यक्रम में तय किया गया था कि मंच के बीच में कुर्सी पर विधायकों को बैठाकर मंत्रोच्चार एवं पुष्प एवं अक्षत वर्षा कर उनका सम्मान किया जाएगा. जैसे ही शुक्ला को बुलाया गया तो वे मंच पर नीचे बैठ गए और कहा कि मैं कुर्सी पर बैठकर अपना सम्मान नहीं करवाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं भी ब्राह्मण हूं और आप भी. आप लोग खड़े रहे, ये कैसे हो सकता है.

शुक्ला के विचार को सुनकर ब्राह्मण बंधू भी प्रसन्न हुए और उनका सम्मान किया. इस मौके पर सर्वश्री विनायक पांडे, रामचंद्र शर्मा, गणेश शास्त्री, गोपाल पुजारी, प्रधुम्न दीक्षित, भवानीशंकर शास्त्री, प्रदीप जोशी, अनिरुद्ध दीक्षित शामिल थे. समाज के विकास अवस्थी ने बताया कि मंत्रोचार से सम्मान के पश्चात समाज के संयोजक सत्यनारायण सत्तन, अध्यक्ष योगेश मिश्रा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा जसराज मेहता, प्रहलाद किशोर मिश्रा, अशोक चतुर्वेदी, नरेंद्र तिवारी द्वारा शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया.

इस मौके पर समाजजनों द्वारा समाज के 247 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई. अवस्थी ने बताया कि 31-31 सौ रुपए की छात्रवृत्ति बच्चों को दी गई है. इसके पहले 591 बच्चों को करीब 19 लाख रुपए की राशि बांटी गई है, जो उनकी पढ़ाई में काम आएगी. वहीं समाजजनों ने इस मौके पर संकल्प लिया कि अगले साल सक्षम समाजजन की मदद से 30 लाख रुपए का कोष बनाया जाएगा, जिसमें 1 हजार बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की जाएगी, ताकि समाज का कोई आर्थिक रूप से कमजोर बच्चा पैसों के अभाव में पढ़ाई न छोड़े.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News