इंदौर
रिमूवल टीम मौके पर रहेगी, सब्जी-फल ठेले, मंडी लगते ही तुरंत हटाने की होगी कार्यवाही- आयुक्त
Anil bagora, Sunil paliwalलगभग 6 टन फल-सब्जी के साथ ही 60 ठेले, 4 ऑटो रिक्क्षा, 2 ट्रॉली रिक्क्षा की जप्त
इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिनो कलेक्टेड चौराहा से लालबाग पैलेस तक सडक किनारे लगने वाली अस्थाई फल-सब्जी दुकाने जिनके कारण उपरोक्त मार्ग पर यातायात बाधित होता था तथा दुघर्टना की संभावना बनी रहती थी, यातायात की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त स्थान की फल - सब्जी मंडी को नवलखा संवाद नगर के आगे निगम द्वारा बनाये गये हॉकर्स झोन में स्थानांतरित करने हेतु निर्देश दिये गये थे.
.निगम द्वारा उक्त स्थान पर अलांउसमेंट किया जाकर, अस्थाई फल-सब्जी विक्रेताओ को संवाद नगर के आगे हॉकर्स झोन मे जाने के लिये कई बार समझाईश दी गई थी तथा इस स्थान से हटाया भी गया था, किंतु फल-सब्जी विक्रेताओ द्वारा फिर से कलेक्टर चौराहे से लालबाग पैलेस तक सडक किनारे व्यवसाय किया जा रहा था. आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर आज निगम की समस्त 12 रिमूव्हल टीम, 6 ट्राले, 10 जीप तथा लगभग 50 कर्मचारियों के दल के साथ ही उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में कलेक्टर चौराहे से लालबाग पैलेस तक रोड किनारे लगी फल-सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाही की गई तथा कार्यवाही के दौरान लगभग 6 टन से अधिक फल-सब्जी जप्त किये जाकर यह सामग्री कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भेजी गई. इसी के साथ ही उपरोक्त कार्यवाही के तहत निगम रिमूव्हल टीम द्वारा 60 ठेले, 4 ऑटो रिक्क्षा, 2 ट्रॉली रिक्क्षा भी जप्त की गई। साथ ही कार्यवाही मे बाधा उत्पन्न करने पर रिमूव्हल टीम के साथ उपलब्ध पुलिस बल द्वारा 4 लोगो को गिरफतार कर थाने ले जाया गया. कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे व रिमूव्हल टीम के समस्त सुपरवाईजर व कर्मचारी उपस्थित थे.