इंदौर
31 मार्च तक हर दिन होंगी रजिस्ट्रियां : रंग पंचमी को छोड़कर
Paliwalwaniइंदौर : इंदौर जिले में 22 मार्च रंग पंचमी को छोड़कर 31 मार्च 2022 तक अब प्रतिदिन रजिस्ट्रियां होंगी. जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुये यह सुविधा नागरिकों को मिलेगी. वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री बी.के. मोरे ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक की अवधि में समस्त सार्वजनिक अवकाशों में भी समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं अन्य शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे. केवल रंग पंचमी के दिन 22 मार्च 2022 को अवकाश रहेगा.