इंदौर

पल्लवी पांडे की इंदौर में संदिग्ध परिथितियों हुई मौत

Paliwalwani
पल्लवी पांडे की इंदौर में संदिग्ध परिथितियों हुई मौत
पल्लवी पांडे की इंदौर में संदिग्ध परिथितियों हुई मौत

इंदौर : अहीर मोहल्ला नीमच निवासी नवविवाहिता पल्लवी पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल में मौत हो गई. जिसे लेकर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में मार्ग कायम करते हुए अपनी जाँच इस दिशा में भी कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार नीमच के उप नगर बघाना के अहीर मोहल्ला नीमच निवासी कमलेश शर्मा की बेटी पल्लवी की शादी करीब डेढ़ साल पहले रतलाम जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र के रहने वाले पांडे परिवार में हुई थी,लेकिन आपसी विवाद के चलते पिछले कुछ दिनों से पल्लवी आपने पिता के घर ही थी जिसे हाल ही में दीपावली के पहले ही ससुराल पक्ष के लोग समझा कर ले गए थे, लेकिन बीते कल अचानक ही पल्लवी के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की खबर परिजनों को मिली. परिजनों ने पल्लवी के इलाज के लिए इंदौर लाया गया. लेकिन तब तक पल्लवी पांडे दम तोड़ चुकी थी.

पल्लवी की मौत मामले में परिजनों ने मीडिया से चर्चा करते हुए उसकी हत्या सुनियोजित ढंग से किये जाने के आरोप ससुराल पक्ष पर लगते हुए कार्यवाही की मांग की है, 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News