इंदौर
paliwalwani : माँ शक्ति सेवा मंडल की अनुपम सेवा को देख भक्त हुए कायल : समर्पित टीम को हृदय से साधुवाद
paliwalwani
भक्तों का उत्साह और मंडल की निष्ठा देखकर हर कोई भावविभोर
इंदौर. माँ शक्ति सेवा मंडल द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बिजासन मैया के पावन दरबार में आने वाले भक्तों के लिए निरंतर अद्भुत सेवा कार्य किया जा रहा हैं, माता रानी के दर्शनार्थ आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को प्रतिदिन दोनों समय स्वादिष्ट प्रतिदिन 5 क्विंटल आटे की पूरी सब्जी और मीठा भोजन प्रसादी, के रूप में प्रतिदिन दिया जाता हैं.
- बिजासन माता मंदिर के बारे में : बिजासन माता मंदिर इंदौर की एक प्राचीन शक्तिपीठ है, जो देवी बिजासन माता को समर्पित है. पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है. मान्यता है कि यहाँ माता की पूजा करने से संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
अतिथि देवों भव : के साथ भक्तों को चाय-नाश्ता एवं पूर्ण आदर-सत्कार के साथ युवा टीम सेवा प्रदान कर रही हैं, उनकी अद्भूत सेवा कार्य की जितनी सराहना की जाएं उतनी कम हैं. यह सेवा कार्य केवल सेवा नहीं, बल्कि माँ शक्ति के चरणों में सच्ची भक्ति और समर्पण का उज्ज्वल उदाहरण हैं.
भक्तों का उत्साह और मंडल की निष्ठा देखकर हर कोई भावविभोर हो उठता हैं, माता के दरबार में जो भी भक्त आते हैं, वे मां शक्ति सेवा मंडल की अनुकरणीय व्यवस्था और आतिथ्य से प्रभावित होकर प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाते हैं. इस सेवा कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी दानदाता, सहयोगी और मां शक्ति सेवा मंडल की समर्पित टीम हृदय से साधुवाद के पात्र हैं.
27 वर्षों से निरंतर प्रयास पालीवाल समाज सहित कई ब्राह्मण संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत कारण बना हुआ हैं, कई संगठनों के पदाधिकारी सेवादारों से जब पूछते हैं कि इतना विशाल कार्य कैसे संभव कर लेते हो तो उनकी एक मीठी मुस्कान से माँ के जयकारों की गूंज से पांडाल में एक नई ऊर्जा प्रदान कर जाता हैं. और यह दर्शाता है कि सच्ची भक्ति केवल उपासना में नहीं, बल्कि मानव सेवा में भी निहित हैं.
माँ शक्ति सेवा मंडल पूरी टीम तन-मन और धन से अपना अतुल्यनीय समय देकर इस नौ दिवसीय बिजासन मैया के दरबार में श्रद्धा और भक्ति के साथ यह पुण्य और प्रेरणा दायक सेवा कार्य निःशुल्क प्रदान कर रहे हैं. जिसकी जितनी तारीफ की जाएं, उतनी कम हैं.
माँ शक्ति सेवा मंडल इंदौर की पूरी टीम के सदस्यों का व्यवहार हमारी धार्मिक परंपरा संस्कृति और संस्कारों के अनुरूप होता हैं. इस पूरी टीम के महानुभाव के माता श्री और पिता श्री को भी बहुत-बहुत साधुवाद एवं आभार के उन्होंने ऐसी धर्म परायण संस्कृति और संस्कार भजन कीर्तन नृत्य माँ के दरबार में प्रतिदिन सेवा सत्कार करते हैं, ऐसे कुलदीप को जन्म दिया हैं.
माँ बिजासन मैया आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और यह सेवा कार्य यूं ही वर्ष दर वर्ष समाज में आदर्श स्थापित करता रहें. इस संपूर्ण व्यवस्था में ड्यूटी रथ शासन/प्रशासन/नगर सेवा समिति सभी को बहुत-बहुत साधुवाद इन सभी का व्यवहार भी शालीनता पूर्ण वातावरण का रहता है कि किसी भक्त को किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कमी ना रह जाए, इसी उद्देश्य का पालन करते हैं.
पालीवाल समाज प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यगण, रामायण मंडल, भागवत सेवा समिति अन्य सभी मंडल एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकार साथियों की ओर से व समाजजन माँ शक्ति सेवा मंडल की पूरी टीम को इस पुनीत पावन कार्य के लिए बहुत-बहुत साधु प्रकट करते हैं, मैया के दरबार में दीर्घकाल तक आपकी सराहनीय सेवा चलती रहें.
बिजासन माता मंदिर, इंदौर का इतिहास
इंदौर, मध्यप्रदेश के एयरपोर्ट रोड के समीप एक पहाड़ी पर स्थित बिजासन माता मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, यह मंदिर एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना माना जाता है और यहाँ माता के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. माता को "राजराजेश्वरी बिजासन माता" के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुँचते हैं.
इस मंदिर का निर्माण 1760 में होलकर वंश के महाराजा शिवाजी राव होलकर ने करवाया था. हालाँकि, यहाँ स्थित विजासन माता की पाषाण प्रतिमा लगभग 1000 वर्षों से अधिक पुरानी मानी जाती है. 1860 में मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने पर यहां भव्य उत्सव मनाया गया. समय-समय पर मंदिर का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जाता रहा है, जिससे इसकी महिमा और दिव्यता आज भी बरकरार है.
बता दें : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री श्री शिवलाल जी पालीवाल (ग्राम. ईसरमंड) के द्वारा समय-समय पर पालीवाल समाज की गतिविधियों की जानकारी पालीवाल वाणी को प्रेषित करते हुए, पालीवाल वाणी मीडिया टीम को आशीर्वाद प्रदान कर रहें, हम सब आपके इस अनुपम जानकारी और अतुल्यनीय सेवाकार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए प्रभु श्री चारभुजानाथ जी प्रार्थना करते है कि आप निरंतर प्रगति दर प्रगति करते हुए सदैव समाज सेवा में अग्रसर बने रहें. आप आप आपकी पूरी टीम यूँ ही हमेशा हँसते मुस्कुराते रहे और अपने जीवन में सफलता हासिल करें, इसी शुभकामना के साथ आपको आने वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं !





