इंदौर
यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत पालीवाल समाज सक्रिय नजर आया
Anil Bagora-Sunil Paliwal...✍इंदौर। पालीवाल सोश्यल ग्रुप के सीएमडी एवं इंका नेता श्री धर्मेन्द पुरोहित (भुरी) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवाओं साथियों ने कल 6 फरवरी को यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत पालीवाल समाज अध्यक्ष श्याम दवे से, समाज सदस्यों ने पालीवाल धर्मशाला में होने वाले आयोजित कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था काफी बिगड़ जाती है, इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए स्थाई समाधान को लेकर युवा साथियों ने काफी गंभीर चिंतन करते हुए यातायात की सुविधा का ध्यान में रखते हुए गार्ड ओर पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की गई थी। और धर्मशाला के पास की जमीन पर समाज के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पार्किग उपयोग में करने का अनुरोध किया गया। चर्चा के दौरान पार्किग की व्यवस्था को लेकर समाज भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, मंत्री, मुकेश उपाध्याय भी मौजूद थे। इस मौके पर समाजसेवी सर्वश्री पिंकु व्यास, सचिन व्यास, दिलीप जोशी, ओम जोशी, ओम पालीवाल, दीपक जोशी, धनेश दवे, मुकेश बागोरा ,भगवती पुरोहित, शंकर जी, कृष्णकांत दवे, देवेश व्यास सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।
? जाम से शीघ मुक्ति मिलेगी
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत पालीवाल समाज ओर जय जगदीश सेवा संगठन के सदस्यों द्वारा पार्किंग के लिए जगह स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें समाज के होने वाले आयोजनों मे इस स्थल पर लगभग 100 से अधिक दो पाहिया वाहन आराम से पार्किंग व्यवस्थित तरीके से खडे किए जा सकते है। इस संबंध में अतिशीघ्र जानकारी समाज अध्यक्ष व मंत्री को दी जाएगी। समाज में होने विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन में समाज जनों को वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सकती है। जिसकी मांग जय जगदीश सेवा संगठन, पालीवाल सोश्यल ग्रुप, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, एवं सांवरिया रामायण मंडल के सदस्यों के द्वारा पार्किग स्थल का निरीक्षण किया गया। अतिशीघ्र ही समाजजनों को पालीवाल धर्मशाला के मेनगेट पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से Anil Bagora-Sunil Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*