इंदौर

पालीवाल गौरवान्वित : श्री योगेश व्यास को मिला विशेष प्रशंसा पत्र

Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
पालीवाल गौरवान्वित : श्री योगेश व्यास को मिला विशेष प्रशंसा पत्र
पालीवाल गौरवान्वित : श्री योगेश व्यास को मिला विशेष प्रशंसा पत्र

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री योगेश बालकिशन व्यास को कनिष्ठ अभियंता सिविल प्रशासनिक कार्य को प्राथमिकता कम अवधि में पूरा करने के लिए विभाग द्वारा जो प्रशंसा पत्र श्री योगेश व्यास को प्रदत किया गया है, यह कार्यशैली को परिभाषित करता हैं। आपकी कार्यक्षमता कितनी ह,ै जिसकी प्रशंसा उनको प्रदत किए गए प्रशंसा पत्र में अधो हस्ताक्षरकर्ता अधिकारी द्वारा की गई। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव रखने वाले कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की कार्यक्षमता पर पालीवाल समाज बहुत ही गौरवान्वित महशुस कर रहा हैं। इस उपलब्धि पर पूर्व समाज अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास, वर्तमान अध्यक्ष श्री अखिलेश पुरोहित, सचिव श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, पालीवाल बजरंग मंडल, इंदौर मेरी पहचान सहित अनेक संगठनों ने बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sangeeta Paliwal-Sangeeta Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News