इंदौर
पालीवाल चुनाव 2022 : अन्नपूर्णा क्षेत्र में श्री सांवरिया पेनल का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
महेश जोशी, पुलकित पुरोहितअहंकार में ना डूबे, विकास किया है, तो विकास कार्य पर बात करें : सुरेश दवे
इंदौर : (महेश जोशी, पुलकित पुरोहित...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर 2022 नवीन कार्यकारिणी के चुनाव आगामी दिनांक 31 जुलाई 2022 को संपन्न होने जा रहे हैं. चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए श्री सांवरिया पेनल के समस्त उम्मीदवारों ने सामूहिक रूप से घर-घर दस्तक देकर आगामी दिनों में होने वाली नवीन कार्यकारिणी को लेकर अपनी बात रखी और समाज सदस्यों को बताया कि अगर श्री सांवरिया पेनल भारी मतों से विजय होती हैं, तो आगामी दिनों में समाज के चहुंमुखी विकास कार्य करने में पीछे नहीं रहेंगे. समाज जनों के घर-घर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. हंसमुख, दमदार, जाबांज समाजसेवी श्री दिनेश जोशी (अंकल) के निज निवास पर आज सांवरिया पेनल के उम्मीद्ववारों का जोशीले अंदाल में अंकल ने शाही स्वागत सत्कार करते हुए भजनों की धून पर भक्तिमय प्रस्तुति पेशकर आनंदित भाव से सांवरिया पेनल को विजय होने का आशीर्वाद दिया.
पूर्व समाज अध्यक्ष एवं श्री सांवरिया पेनल के संचालक श्री श्याम दवे, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अनिल दवे के कुशल नेतृत्व में श्री सांवरिया पेनल के अधिकृत अध्यक्ष श्री सुरेश भोलीराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) के नेतृत्व में सभी प्रत्याशियों ने आज शहर अन्नपूर्णा, सुदामा नगर क्षेत्र सहित कई शहरों में सघन जनसंपर्क किया.
सर्वश्री अध्यक्ष सुरेश भोलीराम दवे, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण उदयराम बागोरा, मंत्री पूर्णाशंकर लक्ष्मीनारायण पुरोहित, सहमंत्री चंद्रप्रकाश नंदकिशोर पुरोहित, कोषमंत्री सचिन शिवलाल व्यास, भवन मंत्री मुकेश भंवरलाल उपाध्याय, शिक्षामंत्री भगवतीलाल शंकरलाल पुरोहित, उत्सव मंत्री सोहनलाल तोलाराम पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण लक्ष्मण पुरोहित (राजू) एवं कार्यकारिणी के सर्वश्री ओमप्रकाश राजूलाल दवे, रमेश भंवरलाल दवे, शंकरलाल भंवरलाल जोशी, जगदीश तुलसीराम व्यास, दिनेश भंवरलाल जोश, यशवंत ऊंकार जोशी, घनश्याम रामनारायण जोशी, लेहरुलाल डालचंद्र बागोरा, ओमप्रकाश भेरूलाल जोशी, जगदीश गोपीलाल दवे, नारायण गोपीलाल व्यास, कृष्णकांत मोहनलाल पुरोहित का जनसंपर्क के दौरान कई समाजबंधुओं के परिजनों ने पुष्पवर्षा कर तिलक लगाकर, ओपरणा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया.
इस अवसर पर कई समाजसेवी सर्वश्री नारायण दवे (हलवाई), पूर्व भंडारमंत्री देवीलाल पुरोहित, धनश्याम व्यास, कैलाश पालीवाल, विशाल बागोरा, हरिशंकर पुरोहित, विनोद पुरोहित मुरलीधर जोशी, विशाल व्यास, जयंतीलाल पुरोहित, मोहनलाल बागोरा, प्रेम बागोरा, अजय दवे, शिवलाल व्यास, मनीष व्यास, महेश जोशी, पंकज जोशी, ओम व्यास, कैलाश पुरोहित, सुनील बागोरा, बीएल पालीवाल, पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, कैलाश दवे, धीरज दवे, यश दवे, प्रेमशंकर बागोरा, पुलकित पुरोहित, नरेन्द्र बागोरा आदि भी इस मौके पर मौजूद थे.