इंदौर

प्रेमिका का दर्द-मौत : मैंने परिवार छोड़ा, मुझे भूखा रखा, मारपीट की, मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई

Paliwalwani
प्रेमिका का दर्द-मौत : मैंने परिवार छोड़ा, मुझे भूखा रखा, मारपीट की, मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई
प्रेमिका का दर्द-मौत : मैंने परिवार छोड़ा, मुझे भूखा रखा, मारपीट की, मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई

इंदौर :

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में 22 मई 2023 को प्रेमिका की जहर खाने से मौत के बाद उसका सुसाइड नोट सामने आया है। प्रेमिका का दो दिन तक अस्पताल में उपचार चला। इसके बाद 24 मई 2023 को उसने दम तोड़ दिया। प्रेमिका ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट अपने परिवार को वॉट्सएप पर भेजा था।

एक युवक ने युवती को तीन साल तक लिवइन में रखा। जब उसने शादी का कहा तो मारपीट करने लगा। युवक के परिजन ने भी युवती को प्रताड़ित किया। परेशान युवती ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने अब सुसाइड नोट के आधार पर प्रेमी और सात लोगों पर केस दर्ज किया है। इंदौर के बालदा कॉलोनी में रहने वाली 30 साल की एक युवती ने बुधवार को जहर खाकर जान दे दी थी। जान देने के पहले उसने एक सुसाइड नोट में अपने प्रेमी सहित सात लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया। इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है।

सुसाइड नोट में यह लिखा मृतका ने...

मैं रिया नगेले तीन साल से निलांजन पटेल को जानती हूं। नीलांजन ने मुझसे शादी करने का बोल कर 318, महावर नगर में एक कमरा लिया था। संडे के दिन सुबह 10 बजे नीलांजन पटेल घर से गए। इसके बाद शाम को मैं उनके पापा राजू पटेल के घर गई।

मैंने उनके भाई विधान पटेल को कहा कि वह नीलांजन पटेल को बुलाए। विधान पटेल ने मुझे गाली दी और राजू पटेल ने भी मुझे गाली दी। इसके बाद विधान पटेल मेरे ऊपर एक डंडा लेकर मारने दौड़ा। यहां उसकी मां लक्ष्मी पटेल ने उसे रोका। नीलांजन पटेल ने यह सब कुछ देखा। लेकिन कुछ नहीं बोला। इसके बाद मैं रिया अन्नपूर्णा थाने और महू नाका पर छत्रीपुरा थाने गई। लेकिन पुलिस वालों ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी। मैं रात भर अकेली सोई नीलांजन पटेल घर नहीं आए।

सोमवार सुबह और शाम 7 बजे मैं उनके घर गई। मैंने पूछा नीलांजन कहां है। नीलांजन के घर वालों ने कहा कि वह घर नहीं है, भाग गया। नीलांजन के घर के सभी लोगों ने मुझसे झूठ कहा कि नीलांजन नहीं है। बल्कि सोमवार सुबह 10 बजे मैंने नीलांजन को घर से निकलते हुए देखा। नीलांजन मुझे तीन सालों से यूज कर रहा है। यहां तक की मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई। हम दोनों 9 अप्रैल से किराए के कमरे में रह रहे हैं। मैं रिया पूरे होश में यह कह रही हूं कि मेरे मरने की वजह नीलांजन पटेल, विधान पटेल, लक्ष्मी पटेल, राजू पटेल, दर्शन पटेल, विधिका पटेल और भावना पटेल हैं।

नीलांजन और उसके घर वालों ने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे भूखा रखा, मेरे साथ मारपीट की और मुझ से भूखे पेट काम करवाया। मुझे इंसाफ दिलाया जाए। इसमें मेरे घर वालों का हाथ नहीं है। मेरी माता और भाई का कोई हाथ नहीं है। मैं मेरी मां और भाई से माफी चाहती हूं कि मैंने नीलांजन पटेल जैसे पापी के लिए अपनी मां और भाई को छोड़ा। नीलांजन और उसके परिवार को सजा मिलनी चाहिए।

रिया के सुसाइड नोट के आधार पर निलांजन पटेल, विधान पटेल, लक्ष्मी पटेल, राजू पटेल, दर्शन पटेल, विधिका पटेल और भावना पटेल सभी निवासी बालदा कॉलोनी के खिलाफ धारा 306 में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक रिया की मौत के बाद से आरोपी फरार है। सभी की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News