इंदौर

एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों में से आज फिर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव

Paliwalwani
एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों में से आज फिर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव
एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों में से आज फिर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव

इंदौर : इंदौर (indore) से दुबई (dubai) जाने के लिए एयरपोर्ट (airport) पहुंचे यात्रियों (passengers) में से आज फिर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए. खास बात यह है कि इनमें एक युवक पिछले सप्ताह भी इस फ्लाइट (flight) से जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था और पॉजिटिव पाए जाने पर उसे लौटा दिया गया था. यह युवक आज भी इस फ्लाइट से जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा और दोबारा पॉजिटिव पाए जाने पर उसे रोक दिया गया. एयर इंडिया (air india) द्वारा हर बुधवार को दोपहर 12.35 बजे इंदौर से दुबई की फ्लाइट का संचालन किया जाता है. इस फ्लाइट से दुबई (dubai) जाने के लिए इंदौर से कुल 127 लोगों ने बुकिंग करवाई थी. इनमें 116 बड़े और 11 बच्चे शामिल हैं. इंस्टा लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि जांच के दौरान इंदौर (indore)  की एक महिला और एक पुरुष के साथ ही शाजापुर का एक 28 वर्षीय युवक शामिल है, जो दुबई (dubai) में जाब करता है और परिवार से मिलने आया था. यह युवक पिछले सप्ताह भी पाजिटिव निकला था. उसने कहा कि कल ही आरटीपीसीआर टेस्ट (rtPCR test) भी करवाया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव (negative) आई है. लेकिन रैपिड पीसीआर में पॉजिटिव पाए जाने पर उसे दोबारा घर भेज दिया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News