इंदौर

पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर अपने-अपने घरों पर शहीद जवानों की याद में एक दीपक जरूर लगाएं : पालीवाल वाणी

Paliwalwani
पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर अपने-अपने घरों पर शहीद जवानों की याद में एक दीपक जरूर लगाएं : पालीवाल वाणी
पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर अपने-अपने घरों पर शहीद जवानों की याद में एक दीपक जरूर लगाएं : पालीवाल वाणी

इंदौर : पालीवाल वाणी के संपादक श्री सुनील पालीवाल एवं प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा ने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन साल पहले दिनांक 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 44 जवान शहीद हो गए. पुलवामा हमले की तीसरी बरसी 14 फरवरी 2022 को पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. वहीं तमाम समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के साथ ही नेताओं ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद कर रहे हैं. पालीवाल वाणी आप सबसे अपील करता है कि पुलवामा के आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि करते हुए अपने-अपने घरों में शाम के समय एक दीपक शहीदों की याद में लगाकर उन्हें भावभीनी विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित करें. 

पालीवाल वाणी परिवार बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी. भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. हम उनके परिवारों के साथ सदैव खड़े रहेंगे जिन्हें इस हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा. 

पंडित महेंद्र पालीवाल दिल्ली ने भी पुलवामा में शहीद हुए 44 लोगों की याद में सभी देशवासी अपने अपने घरों में एक दीया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News