इंदौर
इंदौर में लॉकडाउन या पाबंदियों पर कोई विचार नहीं, अगर दिन के 10 हजार मरीज आये तो भी नहीं लगेगी पाबंदियां : कलेक्टर
Paliwalwaniइंदौर. शहर में रोजाना कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि उतनी ही जल्दी मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। स्वास्थ विभाग के अनुसार मंगलवार को 2106 मरीज कोरोना के नए पाए गए। जो अभी तक तीसरी लहर में सबसे ज्यादा हैं लेकिन राहत की बात है उतनी ही जल्दी मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार हॉस्पिटल एडमीशन काफी कम है। अगर हॉस्पिटल एडमीशन बढ़ते हैं। तो फिर पाबंदियां लगाने का सोचा जाएगा। नहीं तो ऐसी स्थिति में अगर 10 हजार मरीज भी रोज आते हैं तब भी शहर में कोई और पाबंदी नहीं लगेंगी।
इंदौर में रोजाना बढ़ रहे मरीज
दिनांक 17 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 2106 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. आज टेस्ट में कुल 10820 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. टेस्ट में 8579 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 169120 हो गई है. वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 123 बताई गई, जो अब तक की सर्वाणिक संख्या हैं. आज एक म्रत्यु हुई है, जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1399 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की कुल संख्या 11925 हो गई है. आज 493 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 155796 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. आज दिनांक कुल सेम्पल की संख्या 3296325 हो गई हैं. वही आज दिनांक तक 155796 मरीज स्वस्थ होकर डिस्जार्च उपरांत अपने-अपने घर पहुंच गए हैं.