इंदौर
नमो ग्रुप फाउंडेशन इंदौर द्वारा सांसद श्री शंकर लालवानी का नागरिक सम्मान
जगदीश राठौर की रिपोर्ट
इंदौर । (पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क के लिए जगदीश राठौर की रिपोर्ट) इंदौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री शंकर लालवानी के जन्मदिन एवं इंदौर को अनेक सौगात देने पर सर्वश्री नमो ग्रुप फाउंडेशन प्रदेश महासचिव महिपाल सिंह वाघेला, इंदौर संभाग प्रभारी श्रीमती गीता राठौर, जिला अध्यक्ष सचिन कुमार नामदेव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीता जायसवाल, जिला मंत्री श्रीमती रानी कौर एवं जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रीति शर्मा ने शाल, श्रीफल, फूल माला एवं गुलदस्ता भेंटकर नागरिक सम्मान किया। इस अवसर पर नमो ग्रुप फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने नमो ग्रुप फाउंडेशन के द्वारा संचालित गतिविधियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मातृशक्तियों से हमारी पहचान हैं। आप सभी ने मुझे जो सम्मान दिया वो जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️