इंदौर

इंदौर की मिसेज चेतना जोशी वर्ष 2023 की एमआरएस इंडिया इंक फाइनलिस्ट

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर की मिसेज चेतना जोशी वर्ष 2023 की एमआरएस इंडिया इंक फाइनलिस्ट
इंदौर की मिसेज चेतना जोशी वर्ष 2023 की एमआरएस इंडिया इंक फाइनलिस्ट

इंदौर :

  • मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के लिए सेंट्रल जोन से मिसेज चेतना जोशी तिवारी को वर्ष 2023 की फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है। इस पेजेंट में देशभर की विवाहित महिलाएं प्रतिभागी होती है। इसके फाइनल राउंड के लिए 13 जुलाई 2023 को चेतना श्रीलंका कोलंबो जाएंगी और 19 जुलाई 2023 को विजेता का नाम घोषित किए जाएंगे। उम्मीद है कि वह इस वर्ष प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार हैं।

वह एक अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक हैं और आराध्यम योग स्टूडियो की संस्थापक हैं। पिछले 7 वर्षों से समाज के लोगों को बेहतर तरीके से योग की सेवा दे रही है। उन्होंने सिंगापुर, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में लोगों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशालाएं आयोजित की हैं।

वह इंदौर से एमटीवी रोडीज़ रियलिटी शो में भी शामिल हुई है और tedx स्पीकर भी है। Sri Sri Ravishankar ji ke आर्ट ऑफ लिविंग की Happiness Course ki faculty bhi hai और रेनिसा यूनिवर्सिटी में योग स्कूल की एचओडी भी है। मिसेज चेतना

पारंपरिक पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं और उन्होंने समाज में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत लंबे समय तक संघर्ष किया है। वह बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता और एंटरप्रिन्यौर हैं। प्रतियोगिता में Udaan NGO dwara सामाजिक कार्यों VA cancer patients के लिए वह प्रयासों से अधिक से अधिक फंड जुटा रही हैं। उक्त जानकारी श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री संतोष जोशी (संटू) ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News