इंदौर
इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित विभिन्न जिलों में मंत्रियों ने किया ध्वजारोपण
Ayush Paliwal-Pulkit Purohitइंदौर. स्वतंत्रता दिवस पर इंदौर प्रभारी एवं प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में, जबलपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, रीवा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण किया. प्रदेश के 31 जिलों में मंत्रियों ने परेड की सलामी ली. बाकी जिलों में कलेक्टर समारोह के मुख्य अतिथि रहे. कोरोना के चलते अबकी बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर बदली हुई रही. बच्चों को समारोह में शामिल नहीं किया गया. इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह 9 : 00 बजे 15 वीं बटालियन एसएएफ परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह 9 बजे 15 वीं बटालियन एसएएफ परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वे इंदौर केंद्रीय जेल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजीवन कारावास के बंदियों की रिहाई समारोह में भी शामिल हुए. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदौर के प्रशासनिक संकुल कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर स्टाफ सहित अधिनस्थ अधिकारी भी मौजूद थे.
● इन जिलों में इन मंत्रियों ने किया ध्वजारोहण
मंत्री विजय शाह सतना, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल साहू मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया देवास, मीना सिंह मांडवे सीधी, कमल पटेल छिंदवाड़ा, गोविंद सिंह राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद, विश्वास सारंग विदिशा, डॉ. प्रभुराम चौधरी सीहोर, डॉ. महेंद्र सिंह सिसौदिया शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, प्रेम सिंह पटेल बुरहानपुर, ओमप्रकाश सकलेचा सिवनी, उषा ठाकुर खंडवा, अरविंद भदौरिया रायसेन, डॉ. मोहन यादव राजगढ़, हरदीप सिंह डंग बालाघाट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव अलीराजपुर, भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार झाबुआ, राम खेलावन पटेल शहडोल, राम किशोर कांवरे उमरिया, बृजेंद्र सिंह यादव शाजापुर, सुरेश धाकड़ दतिया एवं ओपीएस भदौरिया रतलाम में ध्वजारोहण किया। इनके अलावा निवाड़ी, हरदा, नरसिंहपुर, कटनी, आगर, अनूपपुर, खरगोन, भिंड, सिंगरौली, टीकमगढ़, धार, अशोकनगर, छतरपुर, नीमच, डिंडौरी, बड़वानी, मंदसौर, श्योपुर, बैतूल एवं पन्ना में वहां के कलेक्टर ध्वज फहराया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️
ये खबर भी पढ़े : बेटी के जन्म से खाते में दो हजार जमा होंगे : महिला के नाम प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 1 प्रतिशत लगेगा. एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा : CM