इंदौर

प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश : स्काउट गाइड ने मनाया पर्यावरण सप्ताह दिया

Paliwawani
प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश : स्काउट गाइड ने मनाया पर्यावरण सप्ताह दिया
प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश : स्काउट गाइड ने मनाया पर्यावरण सप्ताह दिया

इंदौर : भारत स्काउट एवं जिला इंदौर के तत्वाधान में भव्य चित्रकला, निबंध लेखन  प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर अपनी कला के माध्यम से समाज में जनजागृति का संदेश पहुंचाया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास के आदेश व मार्गदर्शन में स्कूलों के स्काउट गाइड ने इस कार्यक्रम बड़चड़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में जिला संघ अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल ने विजिट कर  स्काउट गाइड को  उत्साहवर्धन किया साथ ही उपाध्यक्ष श्रीमती मीना डागोर व जिला सचिव श्री मनीष अग्रवाल ने स्काउट गाइड छात्र छात्राओं की प्रसंशा कर प्लास्टिक मुक्त भारत के  लिए कार्य करने का आव्हान किया।

इस कार्यक्रम का संचालन श्री धीरज कुमार सोनी ASOC स्काउट ने बेहतरीन संचालन किया। साथ में सहायक संचालक  श्रीमती बेजयन्ती गहलोत संयुक्त सचिव, श्री राकेश पंडित ब्लाक सचिव,श्रीमती अनीता सोलंकी ALT गाइड, श्री राजेश नरगैर काउंसर, श्रीमती कुमुद कालरा गाइड कैप्टन किया।श्रीमती मीना सेंदगे  कस्तूरबा कन्या,श्रीमती पांडे नूतन स्कूल ने सराहनीय सहयोग किया।

इन प्रतियोंगियों में अहिल्या आश्रम क्रमांक 2,  नूतन हा से स्कूल,श्री अकादमी हा से कोदरिया महू, कस्तूरबा कन्या स्कूल,श्री मालव कन्या हा से स्कूल के  50 स्काउट गाइड सम्मिलित हुए। इन प्रतियोगियों में चयन होने पर 11 जून 2022 को भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News