इंदौर
विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अयोध्या यात्रा की अपार सफलता के बाद मथुरा वृंदावन यात्रा का सिलसिला शुरू : 600 नागरिक मथुरा यात्रा पर रवाना
Anil Bagoraइंदौर (Anil bagora)
-
भगवान श्री कृष्ण की जय जयकार के साथ 600 श्रद्धालुओं का समूह मथुरा वृंदावन की यात्रा पर रवाना हुआ । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित अयोध्या यात्रा की अपार सफलता के बाद अब मथुरा वृंदावन की यात्रा का सिलसिला आज से शुरू किया गया है।
विधायक संजय शुक्ला के द्वारा पिछले वर्ष से अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से अयोध्या यात्रा पर 1 महीने में एक वार्ड के नागरिकों को ले जाया गया । इस यात्रा को अपार सफलता मिली । इस यात्रा के कारण बडी संख्या में धान सभा क्षेत्र क्रमांक एक में रहने वाले नागरिक अयोध्या जाकर भगवान राम के जन्म स्थली के दर्शन कर सकें । इस यात्रा की अपार सफलता के बाद अब विधायक संजय शुक्ला के द्वारा मथुरा वृंदावन यात्रा का सिलसिला आज से शुरू किया गया है ।
आज सबसे पहले वार्ड क्रमांक 11 के 600 नागरिक मथुरा वृंदावन यात्रा पर रवाना हुए । यह सभी नागरिक भागीरथपुरा में पुलिस चौकी के सामने स्थित माता मंदिर पर एकत्र हुए । मंदिर पर पूजा अर्चना करने के पश्चात इन सभी यात्रियों को शोभायात्रा पूर्वक रेलवे स्टेशन ले जाया गया। इस शोभा यात्रा का क्षेत्र के नागरिकों ने फूल बरसा कर स्वागत किया । रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन एक्सप्रेस से यह सभी यात्री मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर रवाना हुए। इन यात्रियों के साथ विधायक संजय शुक्ला भी रवाना हुए है ।
रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को बिदाई देने के लिए कृपाशंकर शुक्ला, विनय बाकलीवाल, प्रमोद द्विवेदी , मनजीत सिंह टूटेजा, ठाकुर जितेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह चौहान कल्लू, सुनील गोधा, ओ पी मिश्रा, रमेश बिंजवा, मदनसिंह यादव, दयाल भतकारे, गोलू यादव, धर्मा ठाकुर प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।