इंदौर
आज गुरु पुष्य नक्षत्र पर बन रहे कई शुभ संयोग : शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी
paliwalwaniइंदौर. दीपावली से पहले हर साल पुष्य नक्षत्र में खरीदारी का लोगों को इंतजार रहता है. इस साल 24 अक्टूबर 2024 को गुरु पुष्य नक्षत्र पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. खास बात यह कि इस बार लक्ष्मीनारायण योग भी बन रहा है, जिसे धन संपदा का भंडार भरने वाला माना जाता है.
इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है इस महायोग में वाहन, भूमि, भवन, संपत्ति, सोना-चांदी, आभूषण, रत्नों आदि की खरीदी करना अत्यंत शुभ और श्रेष्ठ रहेगा. इसलिए यदि आप धन संपदा में वृद्धि करना चाहते हैं, तो इस दिन वस्तुओं की खरीदी अवश्य करें. इसके साथ ही आपके पास जो धन संपदा है उसका पूजन भी करें.
25 घंटे 24 मिनट रहेगा पुष्य नक्षत्र
आचार्य गजेंद्र शर्मा के अनुसार पुष्य नक्षत्र 24 अक्टूबर को सूर्योदय पूर्व सुबह 6 .14 से प्रारंभ होगा और 25 अक्टूबर को सुबह 7.38 तक रहेगा. इस प्रकार पुष्य नक्षत्र का संयोग दिनरात मिलने वाला है. 25 घंटे 24 मिनट का महामुहूर्त खरीदी आदि के लिए उपलब्ध रहेगा.
गुरु पुष्य में खरीदी के महामुहूर्त
- चौघड़िया अनुसार
- चर : प्रात: 10:45 से 12:11
- लाभ : दोप 12:11 से 1:36
- अमृत : सायं 5:53 से 7:27
- चर : सायं 7:27 से रात्रि 9:02
- लाभ (मध्यरात्रि मुहूर्त) : रात्रि 12:11 से 1:45
- अभिजित मुहूर्त
- प्रात: 11:48 से दोप 12:33
- प्रदोष काल मुहूर्त
- सायं 5:53 से रात्रि 8:25
- लग्न अनुसार मुहूर्त
- वृश्चिक : प्रात: 8:14 से 10:30
- कुंभ : दोप 2:22 से 3:55
- वृषभ : सायं 7:07 से रात्रि 9:05
- सिंह : मध्यरात्रि 1:34 से 3:36