Saturday, 12 July 2025

इंदौर

माहेश्वरी समाज ने किया सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी एवं गीता मूंदड़ा का सम्मान

विनोद गोयल
माहेश्वरी समाज ने किया सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी एवं गीता मूंदड़ा का सम्मान
माहेश्वरी समाज ने किया सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी एवं गीता मूंदड़ा का सम्मान

इंदौर : (विनोद गोयल...) माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र का अन्नकूट महोत्सव, मिलन तथा सम्मान समारोह नए वर्ष के उपलक्ष्य में बायपास स्थित भंडारी रिसोर्ट इंदौर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य, एलेन ग्रुप के निर्देशक नवीन माहेश्वरी के विशेष आतिथ्य एवं वैष्णव विद्यापीठ वि.वि. के कुलाधिपति पुरुषोत्तम पसारी की अध्यक्षता में मनाया गया. प्रारंभ में समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी, मंत्री संजय मानधन्या, महेश जनसेवा ट्रस्ट की ओर से गौरीशंकर लखोटिया, लक्ष्मी माहेश्वरी महिला संगठन पूर्वी क्षेत्र की अध्यक्ष निशा झंवर और मंत्री अंजना बाहेती, माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश लखोटिया एवं मंत्री विशेल बिहानी तथा कार्यक्रम संयोजक संजय करनानी, मनोज भूतड़ा और मुरलीधर सोनी सहित समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी एवं अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता मूंदड़ा का शाल-श्रीफल,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान भी किया गया. प्रारंभ में समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश माहेश्वरी ने स्वागत भाषण दिया. संचालन शैलेष सोडानी ने किया और आभार माना संगठन के मंत्री संजय मानधन्या ने. अतिथियों ने अपने उदबोधन में समाज के सेवाकार्यों की खुले मन से प्रशंसा की. इसके पूर्व भगवान श्रीनाथजी एवं महेशजी को 56 भोग समर्पित किए गए. सैकड़ों समाजबंधुओं ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुण्य लाभ उठाया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News