इंदौर
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 7 मई को 56 भोग-अभिषेक के साथ महाआरती
Paliwalwaniइंदौर : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंड़ित श्री संजय जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश की शहर इकाई इंदौर द्वारा दिनांक 7 मई 2022 को शंभु सत्संग भवन, श्रीराम मंदिर, पंचकुईया इंदौर, म.प्र. पर श्री परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर महाआरती के साथ अभिषेक का आयोजन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास जी महाराज के साधिन्य में होगा.
इस मौके पर श्री परशुराम जी भगवान का मनोरथ श्रृंगार के साथ महाआरती के साथ भगवान को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा. वही समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों का सम्मान समारोह का आयोजन भी आयोजित किया जा रहा हैं. सम्मान समारोह एवं महाआरती एवं अभिषेक पूजन में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय हैं. समस्त ब्राह्मण समाज के आराध्य देव के कार्यक्रम में अवश्य पधारे. उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश महिला सह प्रभारी श्रीमती अनिता जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
● दिनांक 7 मई 2022 शनिवार समय सुबह 9. 30 से 11. 30 बजे तक
● कार्यक्रम स्थल : शंभु सत्संग भवन, श्रीराम मंदिर, पंचकुईया इंदौर, म.प्र.