इंदौर
राष्ट्रीय किसान मजदूर-महासंघ के बैनर तले इंदौर किसानो के समर्थन में किसान रैली : किसान करेगे मीडिया से चर्चा
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । विगत कई दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के मीडिया प्रवक्ता ने आशीष भैरम ने पालीवाल वाणी को बताया कि सरकार एवं किसानों के बीच पांच दौर की बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। इसका सिर्फ यही कारण है कि सरकार किसानों की मांगे नहीं मानना चाह रही है। देश का अन्नदाता सरकार से उपज की खरीदी की गारंटी चाह रहा है। किसी भी व्यापारी द्वारा एमएसपी से कम पर किसानों की फसल ना खरीदें जाए, इसके लिए एक कानून मांग की जा रही है एवं सरकार द्वारा लाए के कृषि कानून को रद्द करने की मांग भी की जा रही है। सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद का आह्वान किया गया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 8 दिसंबर 2020 को रैली निकालकर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की जाएगी। इंदौर में भी किसानों द्वारा रैली निकालकर व्यापारियों से अनुरोध किया जाएगा कि किसानों के हितों की रक्षा में किसानों के साथ आएं एवं अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार पाटीदार ने बताया कि कल 8 दिसंबर 2020 को किसान रैली राष्ट्रीय किसान मजदूर-महासंघ के बैनर तले इंदौर जिले में किसानो के समर्थन में तेजाजी नगर चौराहा से 11 बजे शुरू होगी उसके बाद भवरकुआं से ,चोइथराम मंडी चौराहा से राजेंद्र नगर ब्रिज होते हुए राऊ पहुंचेगी। राऊ से वापस राजेंद्र नगर ब्रिज होते हुए अन्नपूर्णा रोड होते हुए महू नाका होते हुए गंगवाल बस स्टेशन होते हुए लबरिया भेरु चौराहा होते हुए एमजी रोड से राजवाड़ा होते हुए रीगल चौराहा (मीडिया चर्चा) पहुंचेगी। उसके बाद रीगल चौराहा से पलासिया, एमवाय चौराहा से नौलखा, भवरकुआं और भवरकुआं से आईटी पार्क चौराहा होते हुए तेजाजी नगर वापस रैली पहुंचेगी। (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406