इंदौर
झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान की तैयारियां शुरू : 16 जनवरी को होगी इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति की स्थापना
Paliwalwaniइंदौर : स्वतंत्रता दिवस के स्वर्ण जयंती महोत्सव की श्रृंखला में इस बार गणतंत्र दिवस पर संस्था सेवा सुरभि, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं इंदौर पुलिस के सहयोग से प्रवर्तित ‘ झंडा इंचा रहे हमारा अभियान’ 16 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक धूमधाम से मनाया जाएगा. रीगल तिराहे पर परंपरागत ‘इंडिया गेट’ एवं ‘अमर जवान ज्योति’ की प्रतिकृति की स्थापना रविवार 16 जनवरी को सुबह 10 बजे की जाएगी.
अभियान के तहत शहर के प्रमुख स्कूलों में 16 से 31 जनवरी 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में वरिष्ठ समाजसेवी मुकुंद कुलकर्णी, पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना, ओ.पी. कानूनगो एवं संस्था के पदाधिकारियों ने शहर के प्रमुख विद्यालयों में सम्पर्क कर बच्चों के लिए स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित विषयों पर स्पर्धाएं आयोजित करने का आग्रह किया है। इस दिशा में अनेक विद्यालयों ने इस श्रृंखला में आयोजन शुरू कर दिए हैं। बच्चों को स्वाधीनता संग्राम में सेनानियों का योगदान, आजादी के 75 वर्ष-विकास के अनेक पढ़ाव तथा देशभक्ति से प्रेरित गायन एवं निबंध स्पर्धाएं आयोजित करने का सिलसिला जारी है। यह क्रम 31 जनवरी तक चलेगा। स्कूल संचालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने संस्थान में होने वाली इस तरह की स्पर्धाओं एवं अन्य गतिविधियों की सूचना संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा को उनके दूरभाष 94250-58180 एवं 9993152000 पर दे सकते हैं।
संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने बताया कि झंडा उंचा रहे हमारा अभियान का शुभारंभ रविवार 16 जनवरी को रीगल तिराहे पर इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति की स्थापना के साथ होगा। शुभारंभ समारोह रीगल चौराहा स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर कलेक्टर मनीषसिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी आमंत्रित किए गए हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी इस अवसर पर आने की स्वीकृति प्रदान की है। 16 जनवरी को इंडिया गेट की स्थापना के बाद स्कूली बच्चों के लिए सुगम संगीत स्पर्धा, प्रेस क्लब सभागृह में परिसंवाद, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अनाम शहीदों को दीपांजलि तथा शहीद सैनिक के परिजनों के सम्मान तथा 31 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित कार्यक्रम भी इस अभियान के तहत आयोजित किए जाएंगे। शहर के नागरिकों की अधिक से अधिक भगीदारी के उद्देश्य से विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा प्रेरक संदेश पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। सभी कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही आयोजित होंगे। अभियान के संचालन हेतु गठित स्वागत समिति की नियमित बैठकों का दौर भी जारी है।