इंदौर

पालीवाल समाज में 1 नवंबर को रहेगी, कारवा चौथ की धूम : आज शाम 7 बजे से एंट्री लेना बंद होगी

sunil paliwal-Anil paliwal
पालीवाल समाज में 1 नवंबर को रहेगी, कारवा चौथ की धूम : आज शाम 7 बजे से एंट्री लेना बंद होगी
पालीवाल समाज में 1 नवंबर को रहेगी, कारवा चौथ की धूम : आज शाम 7 बजे से एंट्री लेना बंद होगी

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री शिव पुरोहित ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि समाज अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास एवं सचिव श्री विजय जोशी के साधिन्य में प्रबंध कार्यकारिणी मीटिंग दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को करवा चौथ कार्यक्रम सामाजिक स्तर पर आगामी दिनांक 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ उत्सव के दिन कार्यक्रम करने का निश्चय किया गया हैं. 

आयोजन में शामिल होने के लिए सहयोग राशि 9100  रुपए रखी गई हैं, जिस पर 50 पास प्रभु प्रसाद हेतु दिए जाएंगे और पूजा का समस्त समान व्यवस्थापक द्वारा ही लाया जाएगा, जिसमें निम्न व्यवस्था सम्मिलित रहेगी. करवा 13, लोटे एक तांबे का करवा, पूजा का समस्त सामान, विद्वान पंडित द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी. इसमें जो जोड़े से बैठना चाहे जोड़े से बैठकर भी पूजा कर सकते हैं.  

कार्यक्रम श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर स्थित पालीवाल धर्मशाला, श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर आयोजित किया जाएगा. आगामी दिनांक 1 नवंबर 2023 को उपरोक्त कार्यक्रम में आप सभी अपनी सहभागिता देने की कृपा करें. आज शामिल होने की अंतिम तिथि होने के कारण आप अपने क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्य को अपना नाम लिखवा कर पैसे जमा कराकर रसीद और पास प्राप्त कर सकेंगे. उसके बाद किसी भी नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. 

ऑफिस कार्यालय में शाम 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक आप अपना नाम लिखकर रसीद और प्रभु प्रसादी के पास अवश्य प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में समस्त अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी अपनी भागीदारी कर्तव्य निष्ठा से परिपूर्ण होकर सेवा कार्य कर रही हैं. आप भी अपनी सेवा प्रभु श्री चारभुजानाथ जी को जरूर प्रदान करें.

1 अक्टूबर 2023 शाम को 7:00 बजे से आयोजन की एंट्री लेना बंद 

करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम  आयोजन हेतु नाम लिखने की दिनांक 21 अक्टूबर 2023 तक इस आयोजन में एंट्री ली जा सकेगी. व्यवस्था को देखते हुए हम दिनांक 21 अक्टूबर 2023 शाम को 7:00 बजे से आयोजन की एंट्री लेना बंद कर रहे हैं.  कार्यक्रम को व्यवस्थित करने हेतु कृपया सहयोग प्रदान करें.

धन्यवाद 

विजय शंकर जोशी-मंत्री

पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News