इंदौर

Jain wani : श्रमण संस्कृति के महामहिम संत आचार्य विद्यासागर जी का प्रथम समाधि दिवस

sunil paliwal-Anil Bagora
Jain wani : श्रमण संस्कृति के महामहिम संत आचार्य विद्यासागर जी का प्रथम समाधि दिवस
Jain wani : श्रमण संस्कृति के महामहिम संत आचार्य विद्यासागर जी का प्रथम समाधि दिवस

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. परम पुज्य श्रमण संस्कृति के महामहिम,समाधि सम्राट संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की पावन समाधिस्थली श्री चंद्रगिरी महातीर्थ, डोंगरगढ़ (छ.ग.) में पूज्य गुरुदेव के महाप्रयाण दिवस समाधि के 1 वर्ष पूर्ण होने के पावन प्रसंग पर धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पुरे भारत में आगामी दिनांक 1 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान्न सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है. 

राजेश जैन दद्दू ने कहा कि नवीन जैन जी, (पीएनसी) राज्यसभा संसद सदस्य (आगरा) के नेतृत्व में “विद्यायतन” समाधि स्मारक, चंद्रगिरी ट्रस्ट, एवं सर्वोपयोगी ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल जिसमें श्री प्रभात जैन मुम्बई, विनोद बडजात्या रायपुर, सुधीर जैन कागजी दिल्ली एवं श्री मनीष जैन रायपुर ने माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात कर समाधि दिवस के अवसर पर चन्द्रगिरि डोंगरगढ़ होने वाले विभिन्न कार्यक्रम मे एक दिन के लिए सादर सविनय आमंत्रित किया. 

माननीय अमित शाह  ने कार्यक्रम दिवस एक दिन शामिल होने के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है. कार्यक्रम 1.2.2025 से 6.2.2025 फरवरी के बीच चन्द्रगिरी डोंगरगढ़ में भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम में शामिल जरूर होंगे. उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया और उनका विस्तृत कार्यक्रम कुछ ही दिनों में प्राप्त हो जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News