इंदौर
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ संगमनगर में महासंगम : संस्था सृजन के आयोजन में मातृशक्ति खूब धूम से नाची
Anil bagora, Sunil paliwal-
मातृशक्ति ने कहा घर और समाज की सभी व्यवस्था में महिला अग्रणी फिर महिला दिवस 1 दिन क्यो 365 दिन ही महिला दिवस...
-
जारे हट नटखट ना खोल मेरा घूंघट ना मार पिचकारी पलट के दूंगी गाली पर...
-
फाग महोत्सव में मातृशक्ति ने गुलाल ओर फूलों से होली खेल कर मचाई धूम...
इंदौर : संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक गोविन्द गोयल, महिला संयोजिका पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था से जुड़ी 50 हजार मातृशक्ति का उनके क्षेत्र में 8 दिवसीय फाग महोत्सव के आयोजन के तीसरे दिन 8 मार्च को श्रीराम मंदिर संगमनगर पर हुआ. प्रमुख मातृशक्ति और पुरुष कार्यकर्ताओ ने फाग उत्सव का संचालन किया.
भजन गायको पीयूष भावसार, शैलेन्द्र भावसार ने ’जारे हट नटखट न खोल मेरा घूंघट न मार पिचकारी पलट के दूंगी आज तुजे आज गाली, होली आई रे कन्हाई रंग भरके सुनादे जरा बांसुरी आदि भजनों पर खूब नृत्य कर फाग में भरपूर आनंद लिया.
इस अवसर पर हजारों मातृशक्ति एक स्वर में बोली कि सदियों से समाज की सभी व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका अग्रणी है कि चाहे परिवार घर हो या समाज सभी जगह हर काम महिलाओं के बिना अधूरा इस लिये महिला दिवस तो 365 दिन ही होना चाहिये. फाग में शामिल होने वाली मातृशक्ति से 11 रुपए सहभागिता शुल्क लिया गया है. जिसमें गुलाल और फूलो की होली खेली गई. यह कार्यक्रम सभी मातृशक्ति की सहभगिता से संपन्न हुआ. कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली महिलाओं के लिये महाप्रसादी की व्यवस्था की गई. फाग उत्सव के दौरान शहर और देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा फाग से जुड़ी प्रस्तुति पेश की गई. कार्यक्रम में हजारों किलो फूल और 100 किलो गुलाल से मातृशक्ति ने धूम मचाई पूरा नगीन नगर क्षेत्र फूल और गुलाल से सारोबर हो गया.
कमलेश खंडेलवाल ने आगे बताता कि अवसर पर मथुरा, वृन्दावन, गोकुल, बरसाना में होने वाली विविध प्रकार की होली खेली गई और रास का आयोजन वहाँ के कलाकार ने आकर प्रस्तुत किया और होली की धूम मचाई. कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी प्रमुख साधु संत, क्षेत्र की वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियां मुकेश गुप्ता ललित नीमा संजय पांडे, आनंद रायकवार, पुत्तू पांडे, दीपक शर्मा विनोद साहू,मधुसूदन टकले काशिवजी ओम मिश्रा डॉ उपाध्याय, कानिटकर जी, कौशल साहब, अन्ना भाऊ, रामसिंह रघुवंशी एवं कई समाजो के वरिष्ठों का स्वागत किया गया.
इस बार संस्था द्वारा सहभागिता पास के माध्यम से तन मन साबुन एवं डिटर्जेंट के सौजन्य से लक्की ड्रा द्वारा इनाम खोले गए. ड्रा उन्ही मातृशक्ति के सामने कार्यक्रम स्थल पर खोला गया और इसमें पुरस्कार के रूप में हैंड मिक्सर, पंखे, प्रेस, स्टिल की कोठी इत्यादि घरेलू सामग्री सहित सैकड़ो आकर्षक इनाम वितरित किये गए. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी.