इंदौर
indoremeripehchan : इंदौर में बेकाबू बर्निग ट्रक ने मचाया कोहराम : दर्जनों गाड़ियों को टक्कर मारी, 3 लोगों की मौत
indoremeripehchan.in 
        						    इंदौर.
इंदौर में एयरपोर्ट रोड, बड़ा गणपति मंदिर के पास एक बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज पास के अस्पतालों में किया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने शुरुआती जानकारी में 3 लोगों की मौत और 14 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी, जिन्हें इलाज के लिए गीतांजलि अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा एक्सिडेंट नहीं नरसंहार हे पूरे थाने को कैलाश जी सस्पेंड करे...!
मौके पर मौजूद लोगों ने तरह-तरह के दावे किए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी थी और उसके बाद कई वाहन और राहगीरों को कुचल दिया. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने देखा कि ट्रक में से आग निकल रही है. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई, वहीं घायलों को एंबुलेंस से अस्पतालों में पहुंचाया गया.
इंदौर में एक बेकाबू ट्रक सड़क पर चल रहे कई वाहनों से टकराता और कुचलता चला गया. इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि बहुत से लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए फौरन नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. घटना इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर की है. हादसा दिल दहला देने वाला है. ये वीडियो जो आप देख रहे हैं, वो वहीं नजदीक के एक दुकान के बाहर लगी सीसीटीवी की है. इसमें आप साफ देख सकते हैं, कि कैसे एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े और गुजर रहे राहगीरों को एक के बाद एक टक्कर मार रहा है.
आग की लपटें ट्रक में फैल गईं, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही पूरा इलाका स्तब्ध रह गया. गंभीर रूप से घायल कई लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है, अधिकारियों ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बचाव दल, पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को अंधाधुंध टक्कर मारी. एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई, जो तेज़ी से फैल गई और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया.
सीएम ने पोस्ट करके कहा जांच कराएंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है... इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं... साथ ही, रात 11.00 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं...
मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं...
धार में बैठक छोड़कर कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे
इंदौर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद, मंत्री और इसी क्षेत्र के विधायक, कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे. उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और संभागीय कमिश्नर सुदाम खाड़े भी मौजूद थे.
बांठिया अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय ने बताया कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के लिए धार में एक बैठक ले रहे थे, तभी उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत बैठक छोड़कर इंदौर का रुख किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “फिलहाल यहां पर दो मरीजों से मुलाकात हुई है.
यह जानकारी मिली है कि दो लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. अभी मैं सभी घायलों से मिलूंगा और उनके व्यवस्थित इलाज की जिम्मेदारी सरकार ले रही है.” उन्होंने कहा, “यह सही है कि नो एंट्री में ट्रक नहीं आना चाहिए. इस घटना की जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे. नो एंट्री में ट्रक कैसे पहुंचा, इसकी जांच के लिए मैंने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं.
- इंदौर में एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी.
- इसमें दो लोगों की मौत हो गई। कई घायल हो गए हैं.
- घटना के बाद ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई.






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						