इंदौर
indoremeripehchan : प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस इंदौर इकाई का गठन : श्री परमानंद तोलानी अध्यक्ष मनोनीत
indoremeripehchan.in
प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा ने की घोषणा
इंदौर. पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस“ के मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. सैयद खालिद कैस के निर्देशानुसार इंदौर जिला इकाई के गठन की घोषणा की संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा के अनुसार इंदौर जिला इकाई के अध्यक्ष का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार श्री परमानंद तोलानी को प्रदान किया गया है.
इंदौर जिला इकाई में उपाध्यक्ष श्री सचिन नीमा, महासचिव श्री कारण मैनेरिया, सचिव गणेश सोनी व कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज को मनोनीत किया गया है. इंदौर ज़िला इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा पर प्रदेश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों एवं पालीवाल वाणी मीडिया समूह की ओर से नव मनोनीत जिला इकाई इंदौर को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया.





