इंदौर

इंदौर अपडेट : सांसद श्री शंकर लालवानी ने की इंदौर-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के सर्वे की मांग, इंदौर के हित में कई प्रमुख मुद्दे उठाए

Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर अपडेट : सांसद श्री शंकर लालवानी ने की इंदौर-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के सर्वे की मांग, इंदौर के हित में कई प्रमुख मुद्दे उठाए
इंदौर अपडेट : सांसद श्री शंकर लालवानी ने की इंदौर-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के सर्वे की मांग, इंदौर के हित में कई प्रमुख मुद्दे उठाए

इंदौर से मनमाड़ और दाहोद के रुके प्रोजेक्ट का भी ज़िक्र किया

इंदौर से दिल्ली के लिए सुपर एक्सप्रेस ट्रेन भी मांगी

इंदौर-खंडवा-अकोला काम भी तेजी से पूरा करने की मांग उठाई

इंदौर-देवास-उज्जैन लाइन दोहरीकरण की भी बात रखी

इंदौर-जयपुर लिंक एक्सप्रेस भी शुरू करने की मांग रखी

इंदौर । सांसद श्री शंकर लालवानी ने लोकसभा में इंदौर से जुड़ा बहुत बड़ा मुद्दा उठाया है। सांसद श्री लालवानी ने इंदौर से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे करने की मांग उठाई है। अगर इंदौर से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन की मांग मंज़ूर हो जाती है तो ये आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। सांसद श्री लालवानी ने रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल से इंदौर-मनमाड़ रेल योजना को सर्वे से आगे ले जाकर धरती पर उतारने और इंदौर-दाहोद को होल्ड पर ना रखने का भी निवेदन किया। सांसद श्री लालवानी ने लोकसभा में कहा कि उज्जैन से एक घंटे में सड़क के रास्ते इंदौर पहुंचा जा सकता है लेकिन ट्रेन से ढाई घंटे लग जाते हैं, क्योंकि सिंगल ट्रेक हैं। ऐसे में इस ट्रैक के दोहरीकरण का काम तेजी से पूरा किया जाना चाहिए।

● खंडला होते हुए अकोला का मुद्वा उठाया : सांसद श्री लालवानी ने इंदौर से खंडवा होते हुए अकोला का मुद्दा भी उठाया और इस रूट पर आवंटित राशि के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही रेलवे बोर्ड के पास लंबित पड़े मुद्दे को जल्द सुलझाने का आग्रह भी किया।

● कोरोना के कुछ ट्रेने बची उसे भी शुरू करें : सांसद श्री लालवानी ने कहा कि कोरोना के दौरान कुछ ही ट्रेनें शुरू हुई है और बची गाड़ियां भी जल्दी शुरू होनी चाहिए। साथ ही सांसद श्री लालवानी ने इंदौर-जयपुर लिंक एक्सप्रेस दोबारा शुरू करने और इंदौर-गांधीनगर ट्रेन को माउंट आबू तक बढाने की बात भी रखी। इससे इंदौर से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाने वालों को सुविधा होगी।

लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग : इंदौर से महू-देवास और उज्जैन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग भी सांसद श्री लालवानी ने रखी।

● रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग : इसके अलावा इंदौर में 5 रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग भी की जिससे शहर का यातायात सुगम हो। ये 5 ब्रिज राजेंद्र नगर-रेतीमंडी, मांगल्या, चन्द्रावतीगंज, लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के पास और केसरबाग रोड पर रेलवे ओवरब्रिज लंबे समय से लंबित होने की मांग सांसद ने उठाई।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों -Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News