इंदौर
इंदौर अपडेट : कोरोना तुफान जारी : 545 नए संक्रमित मरीज, बाजारों में भीड़ बेकाबु
Pulkit Purohit-Vishal Purohit
इंदौर । (प्रथम जोशी-विवेक कुशवाह...✍️) सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 4 दिसंबर 2020 शुक्रवार को इंदौर में 545 नए संक्रमित मरीज पॉजिटिव के मामले सामने आए वही तीन सप्ताह से लगातार 525 से अधिक संक्रमित मरीज आने के बाद भी इंदौर वाले लापरवाह बने हुए है, चुंकि हालत तो चुनाव के पहले भी बिगड़े हुए थे लेकिन मामले समाने नहीं आ रहे थे, चुनाव जैसे ही खत्म हुए उसके बाद फिर से आंकड़े चौंकाने वाले समाने आ रहे है, बुद्विजीवियों को कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। कल 5164 टेस्ट किए गए सैंपल जांच संख्या, पीसीआर सैंपल संख्या 2770 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 4587 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 44918 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 31 है। कल तक कुल 779 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4942 हो गई है। 309 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 39197 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 533292 तक पहुंच गई। जनता से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर बाहर लिकले, सामुहिक आयोजन से दुरी बना कर चले...आज है तो कल है, की तर्ज पर शासन के निर्देशानुसार गाइडलाइन का पालन करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406