इंदौर
इंदौर अपडेट : 24 घंटे में 638 नए संक्रमित मरीज के साथ 58 रिपीट पॉजिटिव सैंपल
Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
इंदौर । मार्च महिने के 15 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों ने जहां कोरोना काल का सर्वाधिक मरीजों का रिकॉर्ड स्थातिप किया. वही इंदौर की जनता जानबुझकर अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन को चुनौती पेश कर रही हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना की दुसरी लहर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को को चिंता में डाल दिया... मुख्यमंत्री स्चयं प्रदेश के प्रत्येक शहर, मोहल्ले, जिला अपने स्तर पर पैनी नजर रखते हुए यथासंभव कोरोना बीमार मरीजों के इलाज में मदद कर रहे हैं. लेकिन जनता इतनी लाचार होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दुर, व्यापारीबंधु भी अपने व्यापार करते समय कोरोना को खुली चुनौति दे रहे हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा इंदौर शहर के कई मोहल्लों में देखने को मिल रहा हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 638 नए संक्रमित मरीज मिले। देर रात 4653 टेस्ट में से 3927 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 638 पॉजिटिव तो 58 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं 401 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अभी भी जिले में 4208 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा हैं या हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार कल फिर दो व्यक्ति की मौत के साथ अब आंकड़ा 962 तक पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्थास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने 31 मार्च 2021 को कोरोना बुलेटिन जारी किया। नोट : सुविधानुसार चार्ट देखे : (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️