इंदौर
indore news : अक्षय बम के इंदौर शहर में लगा ये "वांटेड" के पोस्टर कांग्रेस ने लगाए पोस्टर
Anil Bagoraइंदौर.
लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार रहे अक्षय बम नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, उनकी परेशानी उसी दिन से प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,अक्षय बम पर धारा 307 का प्रकरण न्यायालय में है, जिसमें बम को न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है,और तभी से फरार है.
इसी को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी, संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने इंदौर शहर में अक्षय बम के "वांटेड वांछित अपराधी" लिखे पोस्टर पूरे इंदौर मै लगाए एवं शहर की जनता से अपील करी यह व्यक्ति आपको कहीं भी दिखाई देता है, तो आप तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को खबर करें.
क्योंकि पुलिस द्वारा हर बार कहा जा रहा है कि हमारे द्वारा आरोपी अक्षय बम के घर पर दबिश दी जा रही है, परंतु पुलिस को भी अक्षय बम नहीं मिल रहा है, कांग्रेस द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है, की ऐसे लोगों को नहीं बक्शा जाना चाहिए. जिसकी वजह से इंदौर शहर का नाम कलंकित हो और आगे से कोई भी ऐसा कार्य करने से के पहले सोचे. इसी को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा वांटेड के पोस्टर लगाए गए.