इंदौर

Indore news : जैन तीर्थ सम्मेदशिखर तीर्थ यात्रा के नाम पर ऑनलाइन ठगी

Paliwalwani
Indore news : जैन तीर्थ सम्मेदशिखर तीर्थ यात्रा के नाम पर ऑनलाइन ठगी
Indore news : जैन तीर्थ सम्मेदशिखर तीर्थ यात्रा के नाम पर ऑनलाइन ठगी

इंदौर : 

जैन तीर्थ सम्मेदशिखर की यात्रा के नाम पर इंदौर (Indore) और आस-पास के 14 लोगों के खिलाफ 76 लाख की ठगी (fraud) का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांचने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दो दिन पहले अंकुश जैन निवासी देपालपुर (Depalpur) और 13 अन्य लोग क्राइम ब्रांच पहुंचे और बताया कि परदेशीपुरा (Pardeshipura) के कार्यालय के एड्रेस पर किसी ने ऑन लाइन जैन तीर्थ सम्मेदशिखर की यात्रा के लिए मैसेज भेजा था। इस पर उन लोगों ने यात्रा के लिए बताए गए नंबर पर सपर्क किया और उनके खाते में ऑन लाइन पैसा जमा करवाया। इस तरह हम लोगों ने 76 लाख 30 हजार रुपए सभी ने जमा किए। बाद में नंबर भी बंद हो गया और कोई यात्रा भी नहीं करवाई गई। इस पर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायकर्ताओं द्वारा बताए गए नंबर और बंैक खातों की डिटेल ली गई है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Jain pilgrimage Sammedshikhar

ऑन लाइन टी शर्ट खरीदा एक युवक को भारी पड़ा। टी शर्ट की डिलेवरी न होने पर कस्टमर केयर की बजाए उसका ठग से संपर्क हो गया और खाते से 1 लाख 65 हजार निकल गए। पुलिस कनाडिया ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

कनाडिया पुलिस ने कल ग्रीन वेली निवासी हदय नारायण पांडे की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने ऑन लाइन टी शर्ट खरीदी थी। लेकिन उसकी डिलेवरी नही होने पर उसने कंपनी का नंबर कस्टमर केयर पर खोलने के लिए सर्च किया। इस दौरान मिले नंबर पर उसने संपर्क किया तो उसने बातों मे उलझाकर उसकी खाते की जानकारी ले ली और बाद में खाते से 1 लाख 65 हजार निकल गए। मेसेज आने पर उसे ठगी का पता चला। इसके बाद वह थाने आया और रिपोर्ट लिखवाई। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News