इंदौर

Indore News : नौमान इजाज़ का बोल्‍ड अंदाज – माचो मैन से मिसेज एंड मिस्‍टर शमीम में स्‍त्रीसुलभ किरदार तक

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : नौमान इजाज़ का बोल्‍ड अंदाज – माचो मैन से मिसेज एंड मिस्‍टर शमीम में स्‍त्रीसुलभ किरदार तक
Indore News : नौमान इजाज़ का बोल्‍ड अंदाज – माचो मैन से मिसेज एंड मिस्‍टर शमीम में स्‍त्रीसुलभ किरदार तक

इंदौर.

जि़ंदगी का यूट्यूब चैनल अब नौमान इजाज़ और सबा क़मर के अभिनय से सजे ‘मिसेज एण्‍ड मिस्‍टर शमीम’ की स्‍ट्रीमिंग 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसके नये एपिसोड हर मंगलवार और शुक्रवार को आएंगे। यह शो समाज में जेंडर से जुड़ी भूमिकाओं को नए सिरे से परिभाषित करता है जहां रोमांस और मस्‍कुलिनिटी के पारंपरिक आदर्शों में इन नियमों का अंधानुकरण होता है।

शमीम की भूमिका निभा रहे नौमान इजाज़ रूढि़यों को चुनौती देते हैं और नई जमीन तैयार करते हैं। नौमान ने मेरा सईन में धूर्त मलिक वजाहत, बारी आपा में आज्ञाकारी फरमान और रिहाई में ईर्ष्‍यालु वसीम जैसी मर्दाना शख्सियत की भूमिकायें निभाई हैं। लेकिन इस बार नौमान इस शो में एक ऐसे पुरुष का किरदार निभाले जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं जैसे गुण हैं। यह उनके कॅरियर के ग्राफ में उल्‍लेखनीय बदलाव दर्शायेगा।

प्रतिभाशाली फिल्‍मकार और जि़ंदगी के आगामी शो ‘पिंक शर्ट’ के निर्देशक काशिफ निसार ने बताया कि शमीम के किरदार के लिये नौमान इजाज़ ही हमेशा से उनकी पहली पसंद थे। उन्‍होंने कहा, ‘‘मुझे पक्‍का यकीन था कि इस किरदार के साथ नौमान जितना इंसाफ और कोई नहीं कर सकता।

अपनी भूमिका की बारीकियों को लेकर उनका अटूट समर्पण और सेट पर उनका अनुशासन एक बार फिर साबित करता है कि वह बड़ी खूबी से अपना काम करते हैं। नौमान सिर्फ अपनी लाइनों को पढ़कर अभिव्‍यक्त नहीं करते हैं, बल्कि वो एक मेथड एक्‍टर हैं, जो पूरी तरह से अपने किरदार में ढल जाता है। यह भूमिका उनकी पहले की भूमिकाओं से बेहद अलग और हिम्‍मत वाली है।

पर्दे पर ऐसी शख्सियत का चित्रण करने के दौरान जोकि उसकी पुरानी भूमिकाओं से बिल्‍कुल हटकर है, एक कलाकार के सामने आने वाली सभी चुनौतियों के बावजूद एक स्‍त्रीसुलभ  किरदार को इतने बढि़या ढंग से निभाने के लिए हिम्‍मत चाहिए। हम उत्‍साहित हैं कि दर्शक नौमान के इस अलग, लेकिन सिनेमाई करिश्‍मे जैसे पहलू को देखेंगे।’’

जि़ंदगी के यूट्यूब चैनल पर हर मंगलवार और शुक्रवार को यह शो देखना न भूलें और शमीम और उमैना के प्‍यार एवं नज़ाकत वाले बेजोड़ सफर से जरूर जुड़ें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News