इंदौर

Indore News : इंदौर पुलिस नगरीय ज़ोन-02 की ऑपरेशन SWIFT KILL के तहत कार्यवाही : पकड़े गए पेडलर्स

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : इंदौर पुलिस नगरीय ज़ोन-02 की ऑपरेशन SWIFT KILL के तहत कार्यवाही : पकड़े गए पेडलर्स
Indore News : इंदौर पुलिस नगरीय ज़ोन-02 की ऑपरेशन SWIFT KILL के तहत कार्यवाही : पकड़े गए पेडलर्स

2 दिनों से जुटाई जा रही थी पेडलर्स की जानकारी. कई ड्रग्स पेडलर्स पर एक साथ एक ही समय में दबीश.  लगभग 2 दर्जन नशे के सौदागर एसीपी खजराना की टीम की गिरफ्त में. एक दूसरे को खबर करने का भी मौका नहीं मिल पाया ड्रग पेडलेर्स को. ड्रग सप्लाय के महत्वपूर्ण कड़ी पुलिस के हाथ लगी. आपस में और ग्राहकों के संपर्क के लिए कोड वर्ड्स का करते थे इस्तेमाल. शरीर में अलग-अलग जगह, कॉलर, बांह में, मोबाइल कवर में, अंडरगार्मेंट्स में छुपा कर रखते थे पुड़िया. अलग अलग प्रकार के नशे का करते थे व्यापार, बेचने योग्य टोकन पुड़िया आदि सामान जप्त.

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री राकेश गुप्ता एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा इंदौर क्षेत्र में लगातार चुनौती बनते जा रहे हैं. नशे के व्यापार को ध्वस्त करने के लिए निर्देश दिए गए थे. इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 2 श्रीमान अभिनय विश्वकर्मा के एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन 2 श्रीमान अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीपी खजराना कुन्दन मंडलोई को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवम तीनो थाना के बल से चुनकर एक स्पेशल टीम बनाई गई.

टीम को ब्रीफिंग में बताया गया कि आज से एक स्पेशल मिशन शुरू कर रहें हैं, जिसका मकसद हैं. क्षेत्र में शिकंजा बुनते नशे के दलालों को एक साथ एक समय पर दबीश दी जाए. इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन स्विफ्ट किल रखा गया. 

ऑपरेशन स्विफ्ट किल के तहत अलग अलग टीम बना कर क्षेत्र में रवाना किया गया l पहले पेडलर्स चिन्हित किए गए फिर जैसे ही सभी टीम अपने अपने टारगेट पर पहुंची, बैगर किसी को भनक लगे, धर दबोचा गया. सभी से अग्रिम पूछताछ कर के इनके बड़े ड्रग सप्लायर, कहां से ये लोग ड्रग्स मंगवाते हैं और किन किन को बेच रहे हैं, साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में लगातार पुछताछ की जा रही हैं. वैधानिक कार्यवाही जारी हैं.

पकड़े गए पेडलर्स 

1 अकबर अली पिता युसूफ अली निवासी डायमंड कॉलोनी 

2 बाबर पिता दिलावर निवासी गांधीग्राम खजराना इंदौर 

3 ताहिर पिता दिलावर निवासी गांधीग्राम खजराना 

4 अकबर उर्फ गोलू पिता दिलावर निवासी गांधीग्राम खजराना इंदौर 

5 सिराजुद्दीन उर्फ शेरू पिता करीमुद्दीन निवासी सुपर पैलेस खजराना इंदौर 

6 रईस परदेसी उर्फ अब्दुल रशीद निवासी गौहर नगर खजराना 

7 शाहरुख और छोटी पिता रफीक परदेसी निवासी हिना कॉलोनी खजराना 

8 रफीक उर्फ परदेसी पिता अब्दुल हमीद निवासी हिना कॉलोनी खजराना 

9 फारूक उर्फ घेंगा पिता असगर पटेल निवासी बाबा की बैग खजराना इंदौर 

10 शाहरुख उर्फ नमक पिता असगर पटेल निवासी बाबा की बाग खजराना इंदौर 

11 अशरफ उर्फ बाला पिता राशिद शाह निवासी बाबा की बाग खजराना 

12 तौफीक उर्फ फटा पिता नासिर पठान निवासी तंजीम नगर खजराना 

13 कलीम उर्फ छोटा पिता मोहम्मद कल निवासी ममता कॉलोनी खजराना 

14 शाहनवाज पिता शहजाद खान निवासी तंजीम नगर खजराना 

15 अनिल पिता प्रहलाद यादव निवासी स्कीम नंबर 140 

16 इश्तियाक उर्फ भैयू पिता अहमद निवासी राजीव नगर बडला खजराना 

17 अब्दुल मजीद पिता बशीरुद्दीन निवासी इल्यास कॉलोनी खजराना 

18 शेख आरिफ पिता शेख खुर्शीद निवासी राधे विहार कॉलोनी खजराना

19 अनिल पिता धनराज निवासी आइडिया मल्टी स्कीम नंबर 140

सराहनीय कार्य : उनि सुरेंद्र सिंह, सउनी प्रदीप बर्वे, प्रआ विनोद, प्रआ जिशान, प्रआ लोकेंद्र, प्रआ विश्वनाथ, प्रआ अजीत, प्रआ योगेश झोपे, प्रआ जितेंद्र, प्रआ कमल, आर पंकज, शशांक, अमित, जंगजीत, शिवदत्त, अंकित

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News