इंदौर
Indore news : इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, तीन मजदुरों की हालत गंभीर
paliwalwaniइंदौर. हरदा में हुए भीषण हादसे की आग अभी ठंडी भी नही हुई है और प्रशासन के नियमो को ताक पर रखकर अवैध रूप से रस्सी बम बना रहे इंदौर की एक फैक्टरी में एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिसमे कई मजदूर चपेट में आए है.
घटना महू के समीप आंबा चंदन गांव की है. यह अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में आग लगी गई. हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ैक्ट्री की अनुमति पहले रद्द कर रखी थी. उसके बाद भी बिना अनुमति से मजदूर पटाखे बना रहे थे. जहां पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है फैक्ट्री में जिस रूम में केमिकल रखे हुए थे वहां पर ब्लास्ट हुआ है.
इंदौर के सिमरौल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव में चल रही, एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की खबर से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग में वहां काम कर रहे, तीन लोग झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया गया है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.