इंदौर
इंदौर : हर घर तिरंगा अभियान : BJP द्वारा निकाली गई विधानसभा वार बाइक रैली
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि हरघर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इस ही तारतम्य में आज 10 अगस्त को विधानसभा वार बाइक रैली का आयोजन किया गया.
विधानसभा 2 में खातीपुरा स्थित शहीद ज्ञान सिंह परिहार की प्रतिमा से रैली प्रारंभ हुई और मुख्य मार्गो से होती हुई पूरे विधानसभा का भ्रमण किया. विधानसभा 3 में वीआईपी रोड शांति पथ स्थित कुशाभाऊ ठाकरे प्रतिमा पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए उसके पश्चात रैली का शुभारंभ हुआ. वहीं विधानसभा क्रमांक 5 में शिवाजी वाटिका स्थित शिवाजी प्रतिमा से रैली प्रारंभ हुई और जंजीर वाला चौराहा स्थित वीर सावरकर प्रतिमा पर रैली का समापन हुआ. रैली के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा था. सभी भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ पूर्ण उत्साह से रैली में शामिल हुए.
इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला श्री आकाश विजयवर्गीय श्री महेंद्र हार्डिया महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित सभी विधानसभाओं के नवनिर्वाचित पार्षद वरिष्ठ नेता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.