इंदौर
इंदौर : वार्ड 38 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ममता नारायण जोशी के जनसंपर्क से समूचा क्षेत्र हुआ भगवामय
अनिल बागोरा-महेश जोशीइंदौर : (अनिल बागोरा-महेश जोशी...) वार्ड 38 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ममता नारायण जोशी ने आज अपने वार्ड में घऱ-घर और गली-गली पहुंचकर भाजपा के लिए स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद मांगा. रविवार होने के कारण आज समूचा भाजपा कार्यकर्ता ओर मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी के स्वागत में उमड़ पड़ा. कहीं केसरिया साफे बांधे गए तो कहीं आरती उतारकर तिलक लगाए गए. इस जनसंपर्क के कारण समूचा वार्ड क्रमांक 38 आज भगवा रंग में रंगा नजर आया. महिलाओं और युवतियों ने विजय के प्रतीक श्रीफल भेंट किए और उन्हें आश्वस्त किया कि वार्ड के विकास के लिए उनका वोट भाजपा को ही जाएगा. श्रीमती ममता नारायण जोशी ने भी नुक्कड़ सभाओं में कहा कि कांग्रेस को वोट देना वार्ड और शहर के सत्यानाश को न्यौता देने जैसा होगा.
जनसंपर्क के दौरान लगभग सभी घरों में भाजपा प्रत्याशी का जबर्दस्त स्वागत हुआ. हर उम्र के नागरिकों ने उन्हें अपना समर्थन और सहयोग देने का वादा किया. ममता जोशी ने कहा कि वे इस वार्ड के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए वचनबद्ध हैं. विधायक महेन्द्र हार्डिया, विधायक रमेश मेदोला चाहते हैं कि वार्ड 38 शहर का सबसे सुंदर और व्यवस्थित वार्ड बने. इसके लिए उन्होंने करोड़ों की योजनाएं बना रखी हैं, जिनमें वार्ड के सभी बगीचों, सड़कों, ड्रेनेज, सीवरेज और स्ट्रीट लाइट आदि के नवीनीकरण के प्रोजेक्ट बनाए हैं. नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन सभी योजनाओं पर अमल शुरू हो जाएगा.
इस दौरान इत्तियाज मेनन, शकिल अली, शाहनवाज खन, नसीर खन, वसीम पटेल, आजम पटेल, वसील खान, चुनाव प्रभारी वसीम खान, वार्ड अध्यक्ष हारून शेख, मोहम्मद खान, कान्हा जोशी, योगेश साहु, ममता पाटीदार, सरोज जोशी, उस्मान भाईजान, पालीवाल समाज इंदौर के समाजसेवी लगातार जनसंपर्क में पहुंचकर भाजपा प्रत्याक्षी को जीतने की अपील कर रहे हैं. संस्था ब्राह्मण परिवार एवं पालीवाल वाणी की टीम भी वार्ड 38 में पहुंचकर मतदाताओं से मतदान कर भाजपा को जीतने की अपील की.
पालीवाल वाणी ब्यूरो : अनिल बागोरा-महेश जोशी...